वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे चैत्र नवरात्रि : श्री कालिका माता मेला निरस्त,  घर पर ही रह कर करें अनुष्ठान -

चैत्र नवरात्रि : श्री कालिका माता मेला निरस्त,  घर पर ही रह कर करें अनुष्ठान

1 min read

हरमुद्दा
सैलाना, 13 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि में श्री कालिका माता मंदिर समिति ने मंदिर परिषर मे आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। गत 2 वर्षों से कालिका माता मेला निरस्त हो रहा है। इस मेले में कई किलोमीटर दूर से लोग मां कालिका माता के दर्शन के लिए चैत्र नवरात्रि में आते हैं।

नो दिन तक लगने वाले इस रात्रि कालीन मेले में बड़ी दूर से आकर लोग झूले-चकरियो को लगाकर अपना व्यवसाय करते है। मेले में आसपास के सैकड़ों छोटे-बड़े व्यापारी आकर अपना व्यवसाय करते है। नवरात्र के पहले दिन जब घट स्थापना होती है तो उस दिन श्री कालिका माता प्रांगण में पैर रखने की भी जगह नहीं रहती थी, लेकिन इस बार खालीपन रहा। लगातार दूसरी बार बड़ी नवरात्रि  (चैत्र माह) में नो दिवसीय वाला मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया।

मेंला निरस्त कोई कार्यक्रम नहीं

कोविड-19 की वजह से इस बार भी मेला निरस्त किया जाता है। सभी अपने अपने घरों में रहकर माता रानी की आराधना करें। मेले में नगर परिषद की ओर से कोई भी कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

जेपी गुहा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी, सैलाना

घर-घर हुई घट स्थापना

चैत्र नवरात्रि पर घर-घर जगत जननी मां जगदम्बे की घट स्थापना हुई।  नो दिन तक भक्त उपवास कर मां की आराधना करेंगे। इस दौरान कई घरो मे धार्मिक अनुष्ठान भी होगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *