वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बुधवार को जिले में 35 केंद्रों पर होगा टीकाकरण -

बुधवार को जिले में 35 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 14 अप्रैल। कोविड-19 के अंतर्गत टीकाकरण का सघन अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत 14 अप्रैल को जिले में 35 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। मंगलवार को 6182 लोगो ने कोविड का टीका लगवाया।

रतलाम जिले में कोविड टीकाकरण की तय योजना के मुताबिक जिले के सिविल अस्पताल आलोट, सीएचसी ताल, सीएचसी खारवाकला, स्वास्थ्य केंद्र लसूडिया सूरजमल, बरखेड़ा खुर्द, रणायरा, लसूडिया, शिवपुर, बाजना, रावटी, पिपलोदा, मावता, सोहनगढ़, बोरखेड़ा, जड़वासा, चिकलाना, सीएचसी सैलाना, सिविल अस्पताल जावरा में कोविड का टीकाकरण किया जाएगा ।

रतलाम शहर

बाल चिकित्सालय, रतलाम रेलवे अस्पताल, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी, कम्युनिटी हॉल जवाहर नगर, जिला आयुष अस्पताल, जैन कश्यप सभागृह, श्री गुरु नानक सिंधु भवन, माहेश्वरी भवन, सूरज हाल, लोकेंद्र नाथ भवन, मोहन टॉकीज, कंकू मंत्रम भवन, गांधीनगर पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड के टीके लगाए जाएंगे।

सशुल्क टीकाकरण यहां

रतलाम शहर के प्राइवेट अस्पतालों जीडी अस्पताल, श्रद्धा अस्पताल, आरोग्यं हॉस्पिटल, साई श्री अस्पताल और जैन दिवाकर अस्पतालों में सशुल्क टीके लगवाए जा सकेंगे।

सिविल अस्पताल जावरा में 420 लोगो ने कोविड का टीका लगवाया

जिले में मंगलवार को भी कोविड टीकाकरण के 89 सत्रों का आयोजन किया गया। सत्रों के दौरान मंगलवार को जिले में कुल 6 हजार 182 लोगों का टीका करण किया गया। जिले के सिविल अस्पताल जावरा में 420, बाल चिकित्सालय रतलाम में 171, जैन काश्यप सभा गृह में 207 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। मोहन टॉकीज केंद्र पर 101 लोगो का टीकाकरण किया गया। पंथ पिपलोदा में 154, सरवन में 184 और कांडरवासा में 150 लोगो का कोविड टीकाकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *