कलेक्‍टर तथा एसपी के दौरे को लेकर अधिकारियों में रही हड़बड़ी

हरमुद्दा
पिपलौदा, 19 अप्रैल। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में कलेक्‍टर तथा एसपी के दौरे को लेकर अधिकारियों में हड़बड़ी रही। सोमवार को दोपहर में अचानक क्षेत्र के विभिन्‍न ग्रामों तथा नगर में लॉकडाउन की स्थिति तथा वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति देखने के लिए कलेक्‍टर गोपालचंद्र डाड तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भ्रमण किया।

नगर के नाका नं.1 पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्‍टर श्री डाड ने बताया कि कोरोना महामारी का जिले में व्‍यापक प्रभाव है तथा इसके सुधार के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसमें आम नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा है। आम ना‍गरिकों को बिना डरे अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।

वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करना जरूरी

उन्‍होंने माना कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को कोरोना हो रहा है, लेकिन जिन लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है, उन पर इतना व्‍यापक असर नहीं हो रहा है। वैक्सीनेशन के बाद जिन लोगों को कोरोना हो रहा है,उनकी जान नहीं जा रही है, इसलिए सभी लोगों को प्रशासन की मदद करने के साथ ही वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करना जरूरी है।

राजस्थान सीमा से लगी चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

कलेक्‍टर तथा पुलिस अधीक्षक के दौरे की जानकारी मिलने पर विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों में हड़बड़ी रही, लेकिन उन्‍होंने बिना किसी कार्यालय में रूके ग्रामों का भ्रमण किया तथा नगर में राजस्‍थान की सीमा पर लगी चेक पोस्‍ट का अवलोकन किया व जावरा की ओर निकल गए। नगर में भ्रमण के दौरान तहसीलदार किरण बरवड़े, नायब तहसीलदार चंदन तिवारी, सीईओ अल्फिया खान तथा थाना प्रभारी दीपक मंडलोई व उपनिरीक्षक र‍वीन्‍द्र मालवीय साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *