सेहत सरोकार : मंगलवार को जिले के सात केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
सोमवार को लगवाया 2625 ने टीका
हरमुद्दा
रतलाम, 20 अप्रैल। जिले में मंगलवार को कुल 7 केन्द्रों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को 2 हजार 625 लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया।
जिले के बाल चिकित्सालय रतलाम पर 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति जन्म दिनांक दर्शाने वाली आई डी लेकर सीधे टीकाकरण करवा सकेंगे पुराना कलेक्टोरेट परिसर में जिन फ्रंटलाईन वर्कर्स ने कोवैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है उनको चार सप्ताह के अंतराल पर को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।
यहां पर लगेगा सशुल्क टीका
प्रायवेट अस्पतालों में श्रद्वा हॉस्पिटल, आरोग्यम हॉस्पिटल, गीतादेवी हॉस्पिटल, साई श्री हॉस्पिटल, जैन दिवाकर अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति द्वारा जन्म दिनांक दर्शाने वाली आई डी के आधार पर कोविड का टीकाकरण सशुल्क कराया जा सकेगा।
99 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2625 का हुआ टीकाकरण
सोमवार को 99 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड का टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें कुल 2 हजार 625 लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया। रतलाम जिले के ग्राम पिंगराला उप स्वास्थ्य केन्द्र जड़वासा ब्लॉक पिपलोदा में जवाहरलाल दुबे उम्र 92 वर्ष के वयोवृद्व ने कोविड का टीका लगवाया। उप केन्द्र पर पदस्थ सीएचओ डॉ. अलका राठौड के मार्गदर्शन में सुनीता चौहान एएनएम ने टीका लगाया। श्री दुबे ने सभी से समय पर टीकाकरण कराने की बात कही।
एक नजर कहां पर कितनों ने लगवाया टीका
सोमवार के सत्रों के दौरान सिविल अस्पताल जावरा में सर्वाधिक 220 लोगो ने तथा बाल चिकित्सालय रतलाम में 200 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में 128, उप स्वास्थ्य केन्द्र बडायला माताजी में 98, ग्राम पिंगराला में 88, जैन काश्यप सभागृह में 99 लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया।