तत्काल सेवा कोरोना में : बैंगलोर से विशेष वायुयान के माध्यम से 312 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन आए मध्यप्रदेश, चॉपर से 480 इंजेक्शन पहुंचे रतलाम
शासन द्वारा 7 संभागों के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग में आवश्यकतानुसार किया वितरित
हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 20 अप्रैल। मध्यप्रदेश को बैंगलोर से विशेष वायुयान के माध्यम से 312 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन के प्राप्त हुए। जिनमें कुल 15,000 इंजेक्शन हैं। इस खेप को शासन द्वारा 7 संभागो के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग मे आवश्यकतानुसार वितरित किया जा रहा है। 480 रेमडेसिविर इंजेक्शन चॉपर से रतलाम पहुंचे।
312 बॉक्स में से 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर और 41 बॉक्स उज्जैन भेजे गए। इंदौर को 56 बॉक्स प्राप्त होंगे, जिनमे से 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज व 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए।
दस बाक्स में 480 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले रतलाम को
कोविड-19 के उपचार में प्रयुक्त होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगलवार को बंजली एयरस्ट्रिप पर विशेष चॉपर से दोपहर 12:45 बजे रतलाम पहुंचे।
अपर कलेक्टर जमुना भिड़े , मेडिकल कॉलेज के डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ.नितिन कराड़िया, डॉ.पवन शर्मा ने रेमडेसिविर के 10 बॉक्स प्राप्त किए। रतलाम के लिए प्रदान किए गए इन दस बाक्स में 480 रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं। एयरस्ट्रिप पर एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान सहित मेडिकल कालेज के अधिकारी उपस्थित थे।