मामला आरएसएस मुख्यालय से सुरक्षा हटाने का: मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बहाली की लगाई गुहार
हरमुद्दा
भोपाल, 2 अप्रैल। प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुखिया कमलनाथ ने भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय से सुरक्षा हटाने का फैसला किया है। इस फैसले पर कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवालिया निशान लगा दिया। कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय ने ट्वीट कर संघ कार्यालय की सुरक्षा बहाल करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात कमलनाथ सरकार की ओर से भोपाल में मौजूद आरएसएस ऑफिस से सुरक्षा हटाने की बात की और देर रात वहां से सुरक्षा हटना भी शुरू हो गई। भोपाल में मौजूद संघ का दफ्तर पूरे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का केंद्र है।
दिग्गी ने जताई आपत्ति
ऐसे में भोपाल सीट से ही कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने इस पर आपत्ति दर्ज करवा दी। दिग्विजय ने ट्वीट किया कि भोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है। मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें।