दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी
हरमुद्दा
नीमच 2 अप्रैल। लोक सभा निर्वाचन 2019 के तहत शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के उददेश्य से दशहारा मैदान स्थित टाउनहॉल नीमच से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाई। रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने दिव्यांग मतदाता एवं उपस्थित वद्धजनों, स्कूली छात्र-छात्राओं,एनसीसी केडेटस एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को सम्बोधित करते हुए लोग सभा निर्वाचन 2019 में अपना मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। कलेक्टर श्री मीना ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार मतदान हेतु की गई विशेष व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार ट्रायसिकल, ब्रेल लिपि का प्रयोग एवं दिव्यांग मित्र की व्यवस्था प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रहेगी। रैली के दौरान उपस्थित दिव्यांगजन एवं आम नागरिकों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ ही मूखबधिर विद्यालय के शिक्षक मुकेश शर्मा द्वारा मूकबधिर दिंव्यागों को संकेतिक रूप से मतदाता जागरूकता के बारे में समझाया गया। साथ ही सभी दिव्यांगजनों से कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें। देश के इस लोक तत्र के महा पर्व में सुगमता पूर्वक भागीदार बने। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपरकलेक्टर विनयकुमार धोका, डिप्टी कलेक्टर पी.एल.देवडा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इण्डिया स्कील कॉम्पिटीशियन हेतु ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित
नीमच 2 अप्रैल। मध्यप्रदेश कौशल विकास संचालनालय द्वारा वर्ल्ड स्कील कॉम्पीटीशियन 2021 एवं इण्डिया स्कील कॉम्पीटीशियन 2020 प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। यह जानकारी प्राचार्य प्रमुख औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु प्रतिभागी की आयु सीमा एक जनवरी 2021 को 22 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल, प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस ,वोटर आईडी, में से एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाईन पंजीयन प्रारम्भ हो गया है और 30 अप्रैल 2019 तक किए जा सकेगें। विस्तृत जानकारी वेबसाईडWWW.MPWSCADMISSION.IN पर प्राप्त की जा सकती है।