सही वक्त पर प्रशासन का सही निर्णय : रेमडेसिविर इंजेक्शन भी कोविड केअर सेंटर में लगेंगे, मरीजों की सुविधा के लिए अनेक निर्णय
हरमुद्दा
उज्जैन 23 अप्रैल । अस्पतालों में सीरियस पेशेंटस के लिए बेड उपलब्ध कराने के लिए ऐसे भर्ती मरीज जिनको ऑक्सीजन नहीं लग रही है व एक या दो रेमडेसिविर के इंजेक्शन लग चुके हैं उनका डाउनशिफ्टिंग करते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए पीटीएस एवं प्रशांति गार्डन के कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जाए । इन पेशेंट्स को लगने वाले शेष रेमडेसिविर के इंजेक्शन प्राथमिकता के आधार पर इन्हीं केयर सेंटर में उपलब्ध करवाकर लगाए जाएं।
यह निर्देश कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए।। कलेक्टर बृहस्पति भवन में चरक अस्पताल, माधव नगर अस्पताल, ऑर डी गार्डी एवं अमलतास में कोविड का उपचार कर रहे चिकित्सा विशेषज्ञों की बैठक में मौजूद थे।
कोविड केयर सेंटर पर होगी बेहतर देखभाल
कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सभी चिकित्सकों को कहा है कोविड हॉस्पिटल से डाउनशिफ्ट होने वाले मरीजो की पी टी एस एवं प्रशांति गार्डन के कोविड केअर सेंटर में बेहतर देखभाल होगी। वहां डॉक्टर्स की टीम लगाई गई है। किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी।
ऑक्सीजन की गंभीरता वाले मरीजों को मिले बेड
कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने आरआरटी टीम को डाउन शिफ्टिंग के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में शासकीय अस्पतालों एवं ऑर गार्डी में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की गई।
बढ़ाई जाएगी आईसीयू की सुविधा
कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने शासकीय चिकित्सालय में बाइपेप मशीन क्रय करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए हैं, जिससे आईसीयू की संख्या भी बढ़ाई जा सके। कलेक्टर ने कहां है कि चरक अस्पताल को भी माधव नगर चिकित्सालय के स्तर का अस्पताल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां कार्यरत चिकित्सकों को बेहतर सेवाएं देने एवं बेहतर मानकों का पालन करने के लिए कहा है।
यह थे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर सुजानसिंह रावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खण्डेलवाल मौजूद थे।