ग्रामीणों की जागरूकता : प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत ग्राम पंचायतें कोरोना कर्फ्यू लगाने का खुद ही ले चुकी संकल्प

🔲 एमपी में रोके नहीं रुक रहा कोरोना

हरमुद्दा
भोपाल, 29 अप्रैल। जनता का स्वयं संक्रमण से सुरक्षा के लिए लिया गया निर्णय है। प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत ग्राम पंचायतें अपने गांवों में कोरोना कर्फ्यू लगाने का खुद ही संकल्प ले चुकी हैं। ग्रामीणों की जागरूकता अनुकरणीय संदेश दे रही है। सेहत के प्रति संजीदा है।

7 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान

इसी के चलते अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने 18 जिलों की वर्चुअल मीटिंग लेकर कोरोना के हालात की समीक्षा की थी।
उन्होंने कहा संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्ती जरूरी है। सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें। जनता को जागरूक कर कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराना ही होगा। जनता कर्फ्यू कोई लॉकडाउन नहीं है।

12758 नए केस सामने आए, लेकिन उससे ज़्यादा 14156 लोग स्वस्थ

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण जबरदस्त तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना के 12758 नए केस सामने आए, लेकिन उससे ज़्यादा 14156 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। प्रदेश में कुल 105 लोगों की मौत हो गई। अभी प्रदेश भर में कोरोना के 92773 एक्टिव मरीज हैं। इसके चलते अब सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *