कोरोना कहर : सेवानिवृत्ति के 1 दिन पहले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी कोरोना के बने ग्रास

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया गहरा शोक व्यक्त

हरमुद्दा
लखनऊ, 29 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद ही खतरनाक होता जा रहा है। तीन भाजपा विधायक और एक पूर्व मंत्री के बाद उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना संक्रमण से गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह एक दिन बाद रिटायर होने वाले थे। श्री त्रिवेदी कई जिलों के जिलाधिकारी व मंडलायुक्त रहने के अलावा मुख्य सचिव नियुक्त आबकारी भी रह चुके थे।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मूलत: राजस्थान के भरतपुर के थे श्री त्रिवेदी

बीते एक हफ्ते से कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम आईएएस अफसर श्री त्रिवेदी लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे। मूलत: राजस्थान के भरतपुर के निवासी दीपक त्रिवेदी की सेवा का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त होना था। रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही उनका निधन हो गया।

भाजपा के तीन विधायक सहित एक पूर्व मंत्री भी गवा चुके जान

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारतीय जनता पार्टी के औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर के बाद लखनऊ मध्य से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव और बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह के बीते दिनों निधन के बाद बुधवार को पीलीभीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का निधन हो गया। पांच बार विधायक रहे हाजी रियाज अहमद को बरेली के बाद नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके  निधन के बाद गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अफसर श्री त्रिवेदी ने दम तोड़ दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *