वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे टीकाकरण के पूर्व रक्तदान को मिली गति -

टीकाकरण के पूर्व रक्तदान को मिली गति

🟥 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

🟥 रक्त दाताओं को दिए स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र।

हरमुद्दा
रतलाम, 8 मई। कोरोना महामारी के कारण रक्तदान करने वालों एवं लगातार रक्त की आवश्यकता होने वाले थैलेसीमिया बच्चों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के पूर्व रक्तदान करने की मुहिम विगत एक माह से सतत जारी है। इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक के युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति ब्लड बैंक कॉलेज रोड पर किया गया।

मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने हरमुद्दा को बताया कि विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित हुए शिविर में पवन चौहान, पीयूष चौधरी, हिमांशु बघेल, नरेंद्र यादव, रविंद्र डामर, कीर्ति कुमार गुर्जर आदि ने वैभव मूणत, अमित डांगी, प्रभात जैन, अमन कुमार की उपस्थिति में रक्तदान किया। मानव सेवा समिति द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए।

पूर्व में भी लाखों के उपकरण भेंट किए भारतीय स्टेट बैंक ने

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मानव सेवा समिति को पूर्व में भी ब्लड बैंक के लिए आवश्यक उपकरण 10 लाख 60 हजार राशि से खरीदकर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी पी एच पम्मी महाप्रबंधक, के एस प्रसाद उप महाप्रबंधक एवं सुबोध पुनेठा के सहयोग द्वारा प्राप्त हुए थे।

10 जिलों के थैलेसीमिया ग्रसित को दे रहे निशुल्क प्लाज्मा

उपकरणों के सहयोग से त्वरित लगातार रक्त के अव्यय पीआरबीसी, प्लेटलेट एवं प्लाज्मा का रोगियों को उपलब्ध किया जा रहा है। रतलाम के आसपास के 10 जिलों के थैलेसीमिया ग्रसित लगभग 150 बच्चों को पीआरबीसी एवं बर्न रोगियों को प्लाज्मा निशुल्क विगत अनेक वर्षों से मानव सेवा समिति द्वारा दिया जा रहा है।

टीकाकरण के पूर्व रक्तदान करने का आह्वान

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला ) संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल जिंनदास लूनिया, नजीर भाई शेरानी, उपाध्यक्ष विवेक बक्शी, उपाध्यक्ष अनिल पीपाड़ा, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, सह सचिव महावीर चोरडिया, प्रचार मंत्री राजेश सोमानी, एडवोकेट एस एन जोशी, कांतिलाल वशिष्ठ, हेमंत कुमार मेहता, प्रकाश नलवाया, गुमानमल नाहर, विनय पितलिया, राजकुमार सुराणा, नूरुद्दीन घासवाला, गोविंद काकानी एवं सदस्यों ने नागरिकों एवं संस्थाओं से टीकाकरण के पूर्व रक्तदान करने का अनुरोध किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *