बेलगाम कोरोना : आंकड़ा हुआ 13 हजार पार, सर्वाधिक 2701 एक्टिव, नए जुड़े 379  संक्रमित,  4 की उखड़ी सांसें,

हरमुद्दा
रतलाम, 8 मई। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले संक्रमित महिला पुरुषों में बच्चों का आंकड़ा 13000 पार हो गया है। बेलगाम हुए कोरोना वायरस ने 379 लोगों को संक्रमित किया है। वहीं 4 की कोरोना से लड़ते हुए सांसें उखड़ चुकी। सर्वाधिक 2701 का उपचार किया जा रहा है। 2155 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

स्वास्थ्य विभाग के एपिडेमियोलाजिस्‍ट गौरव बोरीवाल ने बताया कि रतलाम शहर की विभिन्न कालोनियों और मोहल्लों तथा बाजारों से संक्रमित की संख्या निरंतर बढ़ रही है। वहीं जिले के अन्य विकास खंडों से भी संक्रमित आ रहे हैं। 4 महिला तथा पुरुष ने कोरोना वायरस से लड़ते हुए अपने प्राण त्याग दिए हैं। अब तक 223 महिला व पुरुषों ने कोरोनावायरस के चलते अपनी जान गवाई है। अब तक 13284 महिला, पुरुष बच्चे संक्रमित हुए हैं जिनमें से। 10360 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

62 संक्रमित पिपलौदा में

शुक्रवार को किए गए कोरोना जांच की रिर्पोट के अनुसार रतलाम सिटी में 73 कोरोना पॉजिटिव, बिलपांक में 23, पिपलौदा में 62, सैलाना में 12, शिवगढ़ में 15, जावरा में 8, आलोट में 4 और सरवन से 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रतलाम जिले के अन्य ग्रामीण क्षैत्रों को मिलाकर जिले में कुल 379 महिला व पुरुषों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रतलाम, बांगरोद, पलसोड़ा के चार में गंवई जान

🔲 रतलाम के प्रतापनगर निवासी 55 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 30 अप्रैल को एडमिट किया था, जिनका निधन 1 मई को हुआ है।

🔲 समीपस्थ ग्राम बांगरोद के 70 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 3 मई को एडमिट किया था जिनका निधन 5 मई को हुआ है।

🔲 पलसोड़ा के 58 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 28 अप्रैल को एडमिट किया था जिनका निधन 30 अप्रैल को हुआ है।

🔲 रतलाम के कस्तूरबा नगर निवासी 82 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 28 अप्रैल को भर्ती किया था, उनका निधन 1 मई को हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *