वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रतलाम प्रेस क्लब भवन पर हुए शिविर में 140 पत्रकारों को लगवाया वैक्सीन -

रतलाम प्रेस क्लब भवन पर हुए शिविर में 140 पत्रकारों को लगवाया वैक्सीन

 कलेक्टर ने किया निरीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 7 मई। रतलाम प्रेस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के पत्रकारों को करोनारोधी वैक्सीन लगाया गया। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस टीकाकरण शिविर में 140 से अधिक पत्रकारों तथा मीडिया संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को को वैक्सीन का टीका लगवाया गया। कलेक्टर गोपाल चंद डाड द्वारा दोपहर को प्रेस क्लब पहुंच कर टीकाकरण शिविर का निरीक्षण भी किया।

रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन एवं सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि शिविर में 18 वर्ष की आयु वर्ग से अधिक पत्रकारों हेतु आयोजित शिविर में पत्रकारों ने टीकाकरण के लिए जमकर उत्साह जताया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ टीकाकरण शाम करीब 5 बजे तक चला। शिविर में करीब 140 से अधिक पत्रकारों ने टीका लगवाया। जिन पत्रकार साथियों ने 24 मार्च को टीका लगवाया था, उनको दूसरा डोज़ भी आज लगाया गया।

प्रेस क्लब भवन का किया निरीक्षण कलेक्टर ने

प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों के साथ कलेक्टर

दोपहर को कलेक्टर श्री डाड टीकाकरण शिविर का निरीक्षण करने प्रेस क्लब भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मेडिकल स्टाफ से टीकाकरण की जानकारी ली। इसके पश्चात कलेक्टर ने प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण भी किया।

इन्होंने लगवाया वैक्सीन

वैक्सीन लगवाने वालों में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, पूर्व सचिव अरुण त्रिपाठी, सुजीत उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जोशी, ललित कोठारी, गोविंद उपाध्याय, नीरज शुक्ला, शिवेंद्र दुबे, सौरभ कोठारी, के के शर्मा,अदिति मिश्रा, हरिवंश शर्मा, रमेश सोनी, सिकंदर पटेल, असीमराज पांडेय, अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने टीका लगवाया।

इन्होंने दिया सक्रिय सहयोग

शिविर में प्रेस क्लब के पदाधिकारी सुबह 11 बजे से ही शिविर के व्यवस्थित संचालन में जुटे रहे। प्रेस क्लब सह सचिव नरेंद्र अग्रवाल, मुबारिक शेरानी, कार्यसमिति सदस्य इंगित गुप्ता, भुवनेश पंडित, रमेश सोनी, सदस्य रितेश मेहता, राजेश वासनवाल सहित अन्य सदस्यगण ने शिविर में सक्रिय रूप से सहयोग दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *