बेलगाम कोरोना : सर्वाधिक 6 की जिंदगी का सूरज हुआ अस्त, 398 हुए कोरोना से ग्रस्त

हरमुद्दा
रतलाम 9 मई। बेलगाम हुए जा रहे कोरोना ने शनिवार को दो नए रिकार्ड बनाए। जहां 6 की जिंदगी का सूरज अस्त हुआ है वहीं 398 संक्रमण से ग्रस्त हुए हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। अब तो वायरस गांव गांव में पसर रहा है।

नए मामलों के साथ ही रतलाम में कुल केस 13682 हो गए हैं, वहीं अब तक 229 कोरोना रोगियों की जान जा चुकी है। पत्रकार साथी मुकेश जोशी ने बताया कि रतलाम जिले में 8 मई शनिवार को किए गए कोरोना जांच की मिली रिर्पोट के अनुसार रतलाम सिटी में 115 कोरोना पॉजिटिव, रतलाम जिले के बिलपांक में 91, पिपलोदा में 17, जावरा में 7 एवं जिले के बिरमावल, आलोट, डोसीगांव, नामली, ताल, सरवन, सिमलावदा, रत्तागढ़ खेड़ा, धराड़, शिवगढ़, सैलाना, भटूनी, शिवपुर, पलसोड़ा, घटला, ईसरथूनी, बांगरोद, सेजावता, धोसवांस, हाटपिपल्या, रिंगनीया, नगरा, सेमलखेड़ी, जड़वासा कला, नागरदा, गुणावद, पंचेड़, उसरगढ़, खेतलपुर, आखरवासा, रावला विक्रमगढ़, पाटनग्राम, भदवासा, कालोरीखुर्द, भाटी बड़ोदिया, नया रूपखेड़ा, कारवाखेड़ी आदि ग्रामीण क्षैत्रों के कुल 168 कोरोना पॉजिटिव मिलाकर रतलाम जिले में कुल 398 महिला व पुरुषों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इनकी जिंदगी का हुआ सूरज हुआ अस्त

शनिवार की मिली जानकारी के अनुसार रतलाम की रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के 85 साल के पुरुष, मोती नगर की 51 वर्षीय महिला, आदर्श कल्याण नगर की 65 वर्षीय महिला, वकील कॉलोनी के 63 वर्षीय पुरुष,  पंचेड़ के 42 वर्षीय पुरुष एवं नामली के 50 वर्षीय पुरुष की जिंदगी का सूरज अस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *