कलेक्टर की अनुकरणीय पहल: पहली बार जनहित में जल समस्या के त्वरित निराकरण में उठाए कदम
हरमुद्दा
रतलाम 03 अप्रैल। जिले में पहली बार ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या के तत्काल निराकरण के लिए नियंत्रण कक्षों की स्थापना हुई है। अब तक परंपरा तो केवल बारिश के मौसम में नियंत्रण कक्षों की स्थापना है, जहां पर जलभराव, आपात समय या बाढ़ जैसी स्थिति होने पर सूचना देकर सहायता की गुहार लगाई जाती है।
यह बात तो सच है कि अब तक किसी भी कलेक्टर ने शहर की जल समस्या निवारण के लिए आज तक कोई पहल नहीं की है, लेकिन कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर में गहराते जल संकट के मद्देनजर न सिर्फ शहर बल्कि पूरे जिले में जल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए जल नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं नगर निगम के आयुक्त को जल की निगरानी के लिए उड़नदस्ता गठित करने के लिए आदेशित भी किया है जहां-जहां चोरी की संभावना रहती है, वहां पर पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर के प्रयास की प्रशंसा करना लाजमी है।
आजतक नहीं हुआ ऐसा प्रयास
हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के 78 वर्षीय शिक्षक बाबूलाल शर्मा ने बताया कि आज तक नहीं सुना और न ही पढ़ा कि जल नियंत्रण कक्ष बनाया हो। कलेक्टर बधाई की पात्र है। पहली बार जल समस्या का निवारण के लिए जिले में ऐसा अभियान शुरू किया है। मेरा मानना है कि जल अपव्यय पर निगरानी समिति बनानी चाहिए, ताकि जल की बचत हो। लोगों को जागरूक करें।
बर्बादी भी नहीं करें जल की
जनसंपर्क अधिकारी 85 वर्षीय गोपालचंद्र शर्मा “रवि” ने का कहना है कि जल के लिए पहरेदारी और जल नियंत्रण कक्षों के साथ जिम्मेदारों की तैनाती करना जनहित में अच्छा कदम है। सूखे के दौरान भी ऐसी अनुकरणीय पहल नहीं हुई। जल के लिए आमजनों को भी जागरूक होने की जरूरत है। जल की व्यर्थ बर्बादी की तरफ भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
जिले में बनाए है जल नियंत्रण कक्ष
कार्यपालन यंत्री केपी वर्मा ने बताया कि रतलाम मुख्यालय पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। जिसके दूरभाष नंबर 07412270439 है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर गजेंद्र सिंह, दिलीप सोलंकी, रुचि सिंह, सतीश खराड़ी को सक्रीय किया गया हैं।
रतलाम तहसील
तहसील रतलाम के लिए तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है । यहां केसी राठौर मोबाइल नंबर 9893247675, बीके धवन मोबाइल नंबर 9827004287 तथा एमके पंडित मोबाइल नंबर 7089008815 की तैनाती की गई।
जावरा तहसील
तहसील जावरा में तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम जावरा के अलावा आलोट, ताल, पिपलोदा क्षेत्रों के लिए भी कार्य करेगा। जावरा तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम पर सुश्री प्रियांशा दुबे मोबाइल नंबर 8770520245, केएन कुमावत मोबाइल नंबर 9424047340, बीएल बिंदोरिया मोबाइल नंबर 9424884525 तथा इरफान अली मोबाइल नंबर 9425937171 की तैनाती की गई।
सैलाना तहसील
सैलाना में भी तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो सैलाना के अलावा बाजना, रावटी क्षेत्र के लिए भी कार्य करेगा। इस कंट्रोल रूम पर एसआई अली मोबाइल नंबर 999 3380969, संजय शर्मा मोबाइल नंबर 9425417076, एनके जोशी मोबाइल नंबर 9424824905, एनके उपाध्याय मोबाइल नंबर 9926045684 की तैनाती की गई है।