एक्शन में कलेक्टर : निजी कोविड अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी
🔲 एक-एक हॉस्पिटल के लिए एक-एक अधिकारी को जिम्मेदारी
हरमुद्दा
रतलाम 9 मई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एक्शन में आते ही रतलाम जिले में संचालित निजी कोविड हास्पिटल की मानिटरिंग एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। एक-एक हॉस्पिटल के लिए एक-एक अधिकारी को जिम्मेदारी दे दी गई है।
इसके अनुसार जीडी हॉस्पिटल एवं गायत्री हॉस्पिटल रतलाम के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई प्रदीप कुमार गोगाडे, आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं आरोग्यं हॉस्पिटल रतलाम के लिए नोडल अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी बी.के. पाटीदार, डॉ. जीतमल अग्रवाल हॉस्पिटल एवं मिश्री देवी हॉस्पिटल रतलाम के लिए नोडल अधिकारी जिला पंजीयक प्रेम प्रभात वाजपेयी, शाह नर्सिंग हॉस्पिटल एवं जीवांश हास्पिटल रतलाम के लिए नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी अरुण पाठक, वेदांत हॉस्पिटल रतलाम हास्पिटल के लिए नोडल अधिकारी एसडीओ लोक निर्माण विभाग सीके राय, जनक हॉस्पिटल एवं सीएचएल हॉस्पिटल रतलाम के नोडल अधिकारी पशु एवं संचालक पशु चिकित्सा वीके जैन नोडल अधिकारी रहेंगे।
करेंगे समन्वय स्थापित
आयुष ग्राम बंजली के नोडल अधिकारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू श्री वाघे रहेंगे। सभी नियुक्त नोडल अधिकारी सौंपे गए कोविड हास्पिटल, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मध्य समन्वय भी स्थापित करेंगे।