राष्‍ट्रीय पल्‍सपोलियो टीकाकरण अभियान के तहत कोई बच्‍चा न छूटे: कलेक्टर

हरमुद्दा
नीमच 4 अप्रैल। नीमच जिले में 7 से 9 अप्रैल राष्‍ट्रीय पल्‍स पोलियों अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्‍चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। 7 अप्रैल को बूथ स्‍तर पर एवं आगंनवाडी केन्‍द्रों पर पोलियो की खुराक दी जाएगी। 8 व 9 अप्रैल 2019 को मोबाईल दल द्वारा घर घर जाकर पोलियो की दवा से वंचित रहे शेष बच्‍चों को अभियान के तहत दवा पिलाई जाएगी। अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्‍वयन हेतु कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में बैठक आयोजित की गई। कलेक्‍टर राजीव रंजन मीना की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्देश दिये कि चुनाव पाठशाला को सक्रिय कर पल्‍स पोलिया अभियान के बारे में जानकारी आमजनों तक पहुंचाए। मतदान दलों को प्रचार-प्रसार सामग्री, पेम्‍पप्‍लेटस उपलब्‍ध करवाएं जाएं। सीमावर्ती प्रांत राजस्‍थान के बार्डर के ग्रामों में सघन अभियान चलाया जाए। कलेक्‍टर श्री मीना ने नवरात्रि में आयोजित होने वाले भादवामाता मेले में विशेष पोलिया बूथों की संख्‍या बढाने के निर्देश दिए। तथा 5 अप्रैल को सभी स्‍कूलों में रैली के माध्‍यम से पल्‍सपोलियो अभियान की जागरूकता का प्रचार अधिकाधिक किया जाए।
भोजन की व्यवस्था
आंगनवाडी में 7 अप्रैल को बच्‍चों के लिए विशेष भोजन की व्‍यवस्‍था की जाएगी। घरों पर फाल्‍स-पी मिलने पर संबंधित पर दण्‍डात्‍मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
एक लाख 15 हजार 456 बच्‍चों को पिलाएंगे दवा
प्रथम चरण में 7 अप्रैल से प्रारम्‍भ होने वाले टीकाकरण में कुल लक्ष्‍य एक लाख 15 हजार 456 बच्‍चों को पोलियो खुराक दी जाएगी। शहरी क्षैत्र में 100 बूथ बनाए गए है। वही ग्रामीण क्षैत्र में 700 पोलियो बूथ बनाए गए है। ट्रांजिट बूथ 20,मोबाईल दल की संख्‍या 18, कुल बूथों की संख्‍या नगरीय क्षैत्र में 109 तथा ग्रामीण क्षैत्र 729 है। टीकाकरण कर्मचारियों की संख्‍या कुल 1824 है।
बनाया कंट्रोल रूम
जिले में पल्‍स पोलियो अभियान हेतु विशेष कन्‍ट्रोलरूम बनाया गया है। जिसका नम्‍बर 07423-244992 है। बैठक में मुख्‍य चिकितसा एवं स्‍वाथ्‍य अधिकारी डॉ. एस. एस. बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.पी.जोशी, डब्‍ल्‍यूएचओ एसएमओ डॉ.स्‍वाती मित्‍तल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौर, महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा एवं सभी विकासखण्‍ड चिकितसा अधिकारी सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *