समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें-कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 04 अप्रैल। समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने गुरुवार को समिति प्रबंधको को दिए। समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी कार्यो की कलेक्टर ने समीक्षा की। बैठक में उन सभी खरीदी केन्दों के प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे, जिनके यहां गोदाम की बजाय खुले में या मण्डी प्रांगण में खरीदी की जा रही है। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी एसके जैन, मार्कफेड डीएम प्रदीप ग्रेवाल भी उपस्थित थे।
तो भी किसान की उपज खरीदें
कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों पर नियमानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। खरीदी केंद्रों पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। जो किसान बिना एसएमएस के अपनी उपज बेचने आया हो उसका भी गेहूं क्रय करें। किसी भी हालत में खरीदी बन्द नहीं करें और ना ही खरीदी केन्द्र पर आए किसानों को वापस भेंजे। खरीदी केन्द्रों पर उपार्जित गेहू के भण्डार को सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल आदि का प्रबंध रखें।