प्रशिक्षित ऑपरेटर से ही कराएं झूले का संचालन
हरमुद्दा
शाजापुर, 04 अप्रैल। शाजापुर नगर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर आयोजित मेले में लगाये जाने वाले झूलों के संचालकों की बैठक लेकर अनुविभागीय अधिकारी श्री यूएस मरावी ने निर्देश दिए कि झूलों का संचालन प्रशिक्षित ऑपरेटर्स से की कराएं। झूलों की स्थापना मजबूत आधार के साथ करें। उन्होंने संचालाकों को निर्देश दिये कि झूला संचालन के दौरान किसी प्रकार की टूट-फूट न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही वि़द्युत कनेक्शन खुले नहीं रखें। दुर्घटना की सारी जवाबदारी संचालक की होगी। श्री मरावी ने बताया कि झूले कि मजबूती एवं विद्युत सबंधी सुरक्षा आदि की जॉंच के लिए लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका एवं विद्युत वितरण कंपनी को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एके उपाध्याय, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा, सहायक यंत्री आर.ई.एस. श्री डुडवे, विद्युत वितरण कंपनी गौरव दुबे, लोक निर्माण श्री सुत्रकार भी उपस्थित थे।