तो मरीजों तथा उनके परिजनों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी  मिलेगा सहारा : मंत्री डॉ. मोहन यादव

 ब्लैक फंगस के उपचार की भी व्यवस्था की रखे तैयारी

 मरीजों को बेहतर उपचार और परिजनों को संतोषप्रद मिले जवाब

 जीएमसी की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 15 मई।प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले प्रत्येक मरीज को समुचित उपचार मिले, उसकी पूरी देखभाल हो तथा मरीज के परिजनों को भी संतोषप्रद जवाब मिले। इससे हमारी व्यवस्था भी बेहतर होगी तथा मरीजों तथा उनके परिजनों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी सहारा मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज में 20 बेड का ब्लॉक अभी से रखें ब्लैक फंगस उपचार के लिए आरक्षित

डॉ. यादव ने कहा कि ब्लैक फंगल की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल कॉलेज में 20 बेड का ब्लॉक अभी से इस उपचार के लिए बना दें, ताकि किसी मरीज में ऐसे लक्षण पाए जाते ही उनके तुरंत इलाज की व्यवस्था की जा सके। ईएनटी स्पेशलिस्ट को इस वार्ड प्रभारी भी बना दें। उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलेज में मेन पावर बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर सभी प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर भी यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

हल्दी का दूध व फल दिए जाएं मरीजों को निरंतर

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एवं स्वीकृत स्टाफ की जानकारी दी। उन्होंने मरीजों के लिए निर्धारित बैड प्लान, डाइट प्लान संबंधी जानकारी दी। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मरीजों को हल्दी का दूध, फल भी निरंतर दिया जाए। यदि मरीजों को भोजन के साथ बदल-बदल कर पौष्टिक विशिष्ट व्यंजन भी दिए जाने आवश्यक हो तो वह भी दिए जा सकते हैं ताकि उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से भी ऐसा महसूस न हो कि वे मरीज हैं।

सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने इस दौरान सिविल हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन अगले कुछ दिनों में प्रारंभ हो सकती है। सिविल हॉस्पिटल में 83 हैं जिनमें 45 एक्टिव हैं। यहां वेंटिलेटर भी है तथा इसे संचालित करने के लिए ट्रेंड स्टाफ भी है ।उन्होंने हॉस्पिटल में आईसीयू बेड एवं अन्य उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी।

बैठक में हाथ में मौजूद

इस दौरान जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना,  राजेंद्रसिंह लुनेरा, मनोहर पोरवाल, एडीएम जमुना भिड़े, एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन सहित संबंधित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *