कोरोना कहर : 162 हुए संक्रमित, 5 की गई जान

हरमुद्दा
रतलाम, 20 मई। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले की संख्या भले ही कम हो रही है लेकिन जान गंवाने वालों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। बुधवार को आई रिपोर्ट में पांच संक्रमित कोरोना वायरस से जान गवा बैठे हैं। वहीं 162 महिला, पुरुष और बच्चे संक्रमित हुए हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है।

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित होने वालों की संख्या में कमी आ रही है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार 5 कोरोना वायरस से संक्रमित 3 महिला 2 पुरुषों की जान गई है। रतलाम के सुगन श्री का 46 वर्षीय पुरुष, शुभम श्री की 27 वर्षीय महिला, कस्तूरबा नगर का 60 वर्षीय पुरुष, तीतरी की 61 वर्ष की महिला और सैनिक कॉलोनी की 45 वर्षीय महिला का निधन विगत दिनों हुआ है। जिले में कोरोना वायरस से अब तक 276 महिला, पुरुष और बच्चों की मौत हुई है।

रतलाम में 1 वर्ष का शिशु व 3 वर्ष की बालिका कोरोना पॉजिटिव

फोटो जर्नलिस्ट मुकेश जोशी ने बताया कि रतलाम का 1 वर्ष का शिशु, 3 वर्ष की बालिका, 15 बालिका और ग्राम लुनेरा की 8 वर्ष की बालिका भी शामिल है।
रतलाम सिटी में 64 कोरोना पॉजिटिव, पिपलौदा में 14, जावरा में 10, ताल में 9, रावटी में 5, धराड़ में 5 एवं जिले के अन्य ग्राम बरखेड़ा कला, बड़ावदा, प्रीतमनगर, सालाखेड़ी, कांडरवासा, पलसोड़ी, पाटन, बदनावरा, मल्हारगढ़, जमुनियासंकर, नामली, हतनारा, धोसवास, पंचेड़, शिखेड़ी, उसरगढ़, नागरदा, बिलपांक, लुनेरा, सिमलावदा, धतुरिया, जड़वासाकला, धानासुता, सरवन, अमरगढ़, अयाना, बिरमावल, निम्बोडिय़ा, ताराखेड़ी, शिवगढ़, मोरदा, धामोटर, नाहरपुरा आदि ग्रामीण क्षैत्रों से 55 महिला व पुरुषों की कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट आई है। रतलाम सिटी व ग्रामीण क्षैत्र के कुल मिलाकर 162 महिलाएं, पुरुष व बच्चे की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव है।

338 को स्वस्थ होने के बाद किया डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग के डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि अब तक 16526 महिला, पुरुष और बच्चे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 13369 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आइसोलेशन वार्ड में 2881 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बुधवार को संक्रमित 338 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 545 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *