शहर में संक्रमण बरकरार, है सख्ती की दरकार, ई पास के बिना नहीं निकल सकेंगे घर के द्वार

 रतलाम शहर में 22 मई से लागू होगा ई-पास सिस्टम

हरमुद्दा
रतलाम, 20 मई। कोरोनावायरस का संक्रमण अभी थमा नहीं है। वह बरकरार है। इसे रोकने के लिए अब और सख्ती की दरकार है। अब ईपास के बिना घर के बाहर निकलना नामुमकिन है। रतलाम शहर में आगामी 22 मई से ई-पास सिस्टम लागू होगा, बगैर पास के कोई भी व्यक्ति शहर में इधर-उधर घूम नहीं सकेगा, आ-जा नहीं सकेगा।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान देखने में आया है कि प्रायः अनेक व्यक्ति बगैर किसी ठोस कारण के या किसी बहाने से शहर में घूमते पाए गए हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। शहर में संक्रमण अभी बरकरार है, इसके नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो।

ई पास के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

कलेक्टर ने बताया कि ई-पास बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो मोबाइल से किया जा सकेगा जिसमें नाम, पता, आधार नंबर की आवश्यकता होगी। मात्र 4 घंटे में ई-पास बनकर संबंधित आवेदक के मोबाइल पर पहुंच जाएगा। ई-पास हासिल होने के बाद भी संबंधित व्यक्ति को अपनी आईडी अपने साथ रखना होगी जो व्यक्ति ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ होंगे वे व्हाट्सएप  पर आवेदन प्रेषित कर सकेंगे। उन्हें व्हाट्सएप पर अनुमति मिल जाएगी।

पास की वैधता कार्य एवं परिस्थितियों के अनुसार रहेगी तय

जिले के अन्य स्थानों से आने वाले व्यक्तियों को भी ई-पास बनवाना अनिवार्य होगा। अस्पताल में भर्ती मरीज के अटेंडर, परिजन हेतु, चिकित्सकीय परामर्श हेतु, कोविड जांच, सिटी स्कैन, ब्लड जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी आदि की जांच हेतु मेडिकल स्टोर से दवाई करने हेतु, निकटतम संबंधी की मृत्यु होने संबंधी एवं अति आवश्यक कार्य हेतु जारी होंगे। पास की वैधता कार्य एवं परिस्थितियों के अनुसार रहेगी। मीडिया कवरेज के संबंध में बताया गया है कि मीडियाजनों को उनके संस्थान के परिचय पत्र साथ रखना होंगे।

ई-पास बनवाने के लिए http://www.ratlamepass.in लिंक का उपयोग किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या होने पर लोक सेवा प्रबंधक अंकित बघेल (मोबाइल नंबर 7879824547) से परामर्श लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *