जनपद पंचायतों के सीईओ प्रतिदिन गांव की कमेटियों से चर्चा कर जानकारी लें कोरोना की

 कलेक्टर ने वीसी में दिए निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 20 मई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कोरोना नियंत्रण के संबंध में प्रतिदिन गुरुवार शाम को ली जाने वाली वीसी में निर्देश दिए कि जिले की जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजाना गांवो की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से रेंडमली चर्चा कर उनके गांव में कोरोना संक्रमण की जानकारी लेवे फीडबैक के आधार पर संक्रमण नियंत्रण के संबंध में प्रतिदिन की कार्य योजना बना कर काम करें।

वीसी में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार एसडीएम अभिषेक गहलोत, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया तथा अन्य अधिकारी एवं पुलिस विभाग के सीएसपी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

कोरोना की जानकारी लेते रहे सीईओ

कलेक्टर ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ग्रुप में सतत जानकारी लेते हुए निर्देश जारी करें। किल कोरोना सर्वेक्षण की जानकारी लेते रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामों में सर्वेक्षण दलों के पास थर्मल स्कैनर हो प्रत्येक व्यक्ति का तापमान नोट किया जाए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने बताया की प्रथम चरण में सर्वेक्षण पूर्ण किया जा चुका है कलेक्टर द्वारा 22 मई से द्वितीय सर्वेक्षण आरंभ करने के निर्देश दिए गए।

23 मई से किराना सामग्री की होम डिलीवरी

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में आगामी 23 मई से किराना सामग्री की होम डिलीवरी एवं वाहनों की लोडिंग अनलोडिंग आगामी आदेश तक पूर्णत प्रतिबंधित रहेगी।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि 18 प्लस आयु वर्ग के कोविड-टीकाकरण कार्य के तहत व्यक्ति द्वारा अपने निवास स्थान के अलावा यदि अन्य स्थान पर टीका लगवाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कलेक्टर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा भी की गई उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *