कोरोना कहर : 146 हुए संक्रमित, 5 की गई जान

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मई। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले की संख्या में हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है। गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट में 146 महिला पुरुष व बच्चे संक्रमित हुए हैं। वहीं 5 लोगों की जान कोरोना वायरस में ले ली है। संक्रमित का उपचार किया जा रहा है। एक ही बात अच्छी है कि संक्रमित होने की संख्या से दो गुना स्वस्थ हो रहे हैं।

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से। संक्रमित होने वाले की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है लेकिन कोरोना वायरस जान गंवाने वालों की संख्या में कमी नहीं आने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के सालाखेड़ी क्षेत्र के 43 वर्षीय पुरुष, ग्राम उसरगार के 75 वर्षीय पुरुष, रतलाम के माली कुआ की 80 वर्षीय महिला, रतलाम की कॉमर्स कॉलोनी के 71 वर्षीय पुरुष और बिलपांक की 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

278 को किया डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग के डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 16672 महिला पुरुष और बच्चे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 13647 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। गुरुवार को 278 को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। संक्रमित 2744 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं 588 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *