आचार संहिता के उल्लंघन पर करें प्रभावी कार्यवाही: कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 05 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए कानून और व्यवस्था को लेकर संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीकांत बनोठ ने पुलिस बल एवं राजस्व अधिकारियों को आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रभावी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बनोठ ने उड़नदस्ता दल को ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही वाहनों की चेकिंग के दौरान सौम्य व्यवहार करने के लिए भी कहा। महिला अधिकारी की उपस्थिति में ही महिलाओं के पर्स आदि की चेकिंग करें। राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ध्वनि प्रदुषण के प्रकरण बनाए। यह सुनिश्चित करें कि रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी भी हाल में लाऊड स्पीकर्स चलते हुए नहीं पाए जाएं। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार करें। साथ ही गैर जमानती वारंटियों एवं संदिग्धों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक एवं बाण्डओवर की कार्यवाही करें। आरपीएफ एवं जीआरपीएफ रेल्वे के क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराएं और नियमित चेकिंग करें।
समन्वय के साथ करें कार्य
पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि थाना प्रभारी एवं तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं राजस्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त कलेक्टर आपस में समन्वय बनाकर काम करें। अवैध शराब आदि पकड़ने की कार्यवाही मे तेजी लाएं, इसके लिए फोर्स की आवश्यकता हो तो वह भी मिलेगा। कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारी सतर्कता बरते और सुरक्षा का ध्यान रखें। एसएसटी बाहर से शहर या कस्बे में आने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग करें। पुलिस बल ईडीसी के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। मतदान के दौरान कोई भी पुलिस का व्यक्ति अपने साथ मतदान केन्द्र के भीतर अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं जाएं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर नवीत धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, जिला सेनानी विक्रम सिंह मालवीय, एसडीओ शाजापुर यूएस मरावी, शुजालपुर वीपी सिंह, जिला परिवहन अधिकारी सुनील राय सक्सेना, जिला आबकारी अधिकारी जावेद अहमद सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।