चुनाव पाठशाला के सभी सदस्य मतदान के लिए प्रेरित करें: कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच, 5 अप्रैल। नीमच जिले में मतदाता जागरुकता गतिविधिया संचालित की जा रही है। इसी क्रम में मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया, कार्यवाही व अधिकार से अवगत कराकर, मतदाता जागरुकता गतिविधी का संचालन एवं नैतिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पूर्व में गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप्स को चुनाव पाठशाला के रुप में गठित किया गया है।
कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव के निर्देशन में 5 अप्रैल 2019 चुनाव पाठशाला का प्रशिक्षण जिला पंचायत नीमच में किया गया। प्रशिक्षण में मतदान केन्द्र के बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) चुनाव पाठशाला के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।चुनाव पाठशाला में बीएलओ के अतिरिक्त मतदाता प्रशिक्षक और मतदाता मित्र रहेगें।
मतदाता मित्रों को दी जिम्मेदारी
कलेक्टर के निर्देशानुसार चुनाव पाठशाला के सदस्यों के बीच मतदान केन्द्र की मतदाता सूचि के मतदाताओं की भागवार सूची/संख्या समान रूप से बांटकर मतदाताओं की समस्त जवाबदारी संबंधित मतदाता प्रशिक्षक’और मतदाता मित्र को दी गई है। चुनाव पाठशाला के सदस्य आवंटित मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करके जागरूकता गतिविधियों के संचालित करके 19 मई को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करेंगे।
सक्रिय लोगों को बनाया मतदाता मित्र
चुनावी प्रक्रिया में समुदाय के सदस्यों को मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया एवं मताधिकार का उपयोग करने के कार्य में मार्गदर्शन/सहयोग करने के लिए चुनाव पाठशाला में प्रो एक्टिव नागरिकों को मतदाता मित्र’बनाया गया है। मतदान दिवस के दिन मतदाता मित्र’की सेवाएं Volueenter के रुप में भी ली जावेगी। जिले में 741 मतदान केन्द्रो पर मतदान केन्द्रवार चुनाव पाठशाला का गठन किया जाकर] 741 नोडल अधिकारी, 3705-3705 मतदाता प्रशिक्षक’और मतदाता मित्र बनाए गए है। चुनावी पाठशाला का प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ मतदाता प्रशिक्षक एवं मतदाता मित्रों को नैतिक मतदान करने की शपथ भी कलेक्टर द्वारा दिलाई गई।
खनिज विभाग द्वारा चार वाहन जप्त
नीमच, 5 अप्रैल। खनिज विभाग द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के निर्देशन में पांच वाहनों को जप्त किया है।
जेएस भिड़े खनिज अधिकारी के नेतृत्व में गजेन्द्र सिंह डावर खनिज निरीक्षक एवं टीम द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण की सख्ती से रोकथाम करने हेतु कार्यवाही करते हुए चार मय खनिज वाहनो को जप्त कर,वाहनों को पुलिस थाना जावद व नीमच सिटी में सुरक्षार्थ खड़े किए गए।। अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन, भण्डारण में संलिप्त वाहनों नम्बर-RJ09GD1120, RJ06GC4003 रेत, RJ09GB-0933 ग्रेनाईट स्लेप्ा, एवं एक वाहन MP44GA0729 गिटटी मय वाहन सहित चार वाहनों को खोर दरवाजा जावद क्षैत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए जप्त किए गए है।