मुस्लिम समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की मांग, एडीएम को करें बर्खास्त
🔲 एडीएम मैडम द्वारा ही रेस्ट हाऊस पर सगाई का कार्यक्रम
हरमुद्दा
शाजापुर, 25 मई। एक दिन पूर्व एडीएम मंजूषा विक्रांत राय द्वारा एक बच्चे को थप्पड़ मारने के वायरल हुए वीडियो को लेकर मंगलवार को मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपकर एडीएम को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही समाजजनो ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। लॉक डाउन के बावजूद एडीएम मैडम द्वारा ही रेस्ट हाऊस पर सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया।
कलेक्टर दिनेश जैन को सौंपे गए ज्ञापन में समाजजनों ने बताया कि 21 मई को एडीएम मैडम द्वारा चेकिंग के दौरान एक छोटे बालक को दुकान से जबरन निकाल कर उसे थप्पड़ मारा एवं अभद्र व्यवहार किया गया। इस घटना से उस बालक एवं उसके परिवार में दहशत का माहौल है। इस घटना के कारण पूरे शहर की जनता में आक्रोश है। चैकिंग के नाम पर एडीएम द्वारा मनमानी की जा रही है। इसकी समाज घोर निंदा कर रहा है।
कलेक्टर करें उचित कार्रवाई
आज जब पूरे देश में लाॅकडाउन का पालन किया जा रहा है। जबकि एडीएम मैडम द्वारा ही रेस्ट हाऊस पर सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जो कि लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन है। इस मामले में भी प्रशासन को उचित कार्रवाई करना चाहिए। समाजजनों ने सौंपे गए ज्ञापन में कलेक्टर जैन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और अपर कलेक्टर को बर्खास्त करने किया जाए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर काजी एहसान उल्ला, अफजल मोलाना साहब, सलीम सदर, मोहर्रम कमेटी सदर इमरान खरखरे, ब्लाॅक कांग्रेस इरशाद खान, नायब काजी प्यारे मिया आदि मौजूद थे।