लाल जोड़े में फेरे लिए पत्नी ने, सेल्यूट कर दी अंतिम विदाई जीवनसाथी को

🔲 अपने गांव की मिट्टी में विलीन हो गया लांस नायक शहीद कन्हैयालाल, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

🔲 शहीद की चिता पर लग गया मेला सा

हरमुद्दा
रतलाम, 26 मई। जिले के गुणावद गांव को देश में गौरवान्वित करने वाले शहीद लांस नायक कन्हैयालाल जाट के अंतिम दर्शन और विदाई के लिए हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के मन में अटूट श्रद्धा। चारों ओर लहराते तिरंगे। वंदे मातरम, भारत माता की जय का जय घोष वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर रहे थे। सैन्य सलामी की मधुर ध्वनि के बीच की गलियों और गांव की माटी में मस्ती करने वाला कन्हैयालाल आज सदा सदा के लिए पवित्र माटी में मिल गया। छोड़ गया है अपनी यादें अपने देशभक्ति के जज्बे की। एक ओर जहां गांव में गम पसरा हुआ था, वहीं हर एक व्यक्ति गौरव की अनुभूति कर रहा था।

रतलाम के ग्राम गुणावद निवासी लांस नायक कन्हैयालाल की सिक्किम में 22 मई को हादसे में मौत के बाद बुधवार को शव गुणावद लाकर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

रास्ते भर गूंजते रहे अमर शहीद के नारे

जीवनसाथी के अंतिम दर्शन करती हुई जीवनसंगिनी
जीवनसाथी को सैल्यूट कर अंतिम विदाई देते हुए जीवनसंगिनी

सुबह आठ बजे सैन्य दस्ता सम्मानपूर्वक कन्हैयालाल का शव लेकर गांव पहुंचा। रास्ते में ग्राम कलोरी, सेमलिया व गुणावद में युवाओं, ग्रामीणों द्वारा सेना के शव वाहन पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी और अमर शहीद के नारे लगाए। सैन्य दस्ते के पीछे बड़ी संख्या में युवा दो पहिया वाहन लेकर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए रैली के रूप में गांव पहुंचे। पार्थिव देह को गुणावद में घर लाने के बाद परिजनों ने अंतिम दर्शन किए। पत्नी ने लाल जोड़े में फेरे लेकर परंपरा का निर्वाह किया। पति के अंतिम दर्शन कर सेल्यूट दिया। सदा के लिए अलविदा तो कह दिया। मगर यह जुदाई सहने की हिम्मत परिजनों से ही मिलेगी।

8.30 बजे बैंडबाजों के साथ गांव के मुख्य मार्गो से अंतिम यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी पहुंचे।

बेटी किंजल ने दी मुखाग्नि पिता को

जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वजनों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुक्तिधाम पर कन्हैयालाल के भाई बलराम जाट व कन्हैयालाल की छोटी पुत्री किंजल ने मुखाग्नि दी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद गुमानसिंह डामोर, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, शेरू पठान, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंतिम विदाई की चित्रमय झलकियां

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सांसद डामोर
रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मकवाना
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम
एसपी गौरव तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *