नहाने के दौरान त्रिवेणी कुंड में डूबा युवक
पुलिस ने गोताखोरो की मदद से किया शव निकलवाया
हरमुद्दा
रतलाम,26 मई। शहर के त्रिवेणी कुंड में नहाने के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जांच शुरू कर दी है।
माणक चौक थाने पर पदस्थ निशा चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1 बजे हरीश पिता नंदकिशोर सालवी 20 वर्षीय निवासी मराठो का वास बिना बताए घर से निकल गया था। जिसके बाद हरीश त्रिवेदी कुंड पहुंचा और कुंड में नहाने के दौरान वह डूब गया।
आसपास के लोगों ने दी पुलिस को डूबने की जानकारी
करीब 3 बजे आसपास के लोगों द्वारा युवक के डूबने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरो की मदद से हरीश को बाहर निकाला। पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहा डॉक्टरों ने हरीश को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
परिजनों का कहना मानसिक स्थिति ठीक नहीं हरीश की
मृतक के परिजनों के अनुसार हरीश की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और पहले भी कई बार ऐसे ही बिना बताए निकल जाता था। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम की कार्रवाई की है।