अब हर-घर दस्तक : शत प्रतिशत संक्रमण मुक्त करने के लिए खास अभियान 27 मई से, कोताही बरतने वालों की खैर नहीं

🔲 पांच स्थानों पर दिया सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण

🔲 संदिग्ध मरीज चिन्हांकित कर करेंगे उपचार

हरमुद्दा
रतलाम, 26 मई। रतलाम शहर में कोरोना मरीजों के गहन सर्वेक्षण तथा शत प्रतिशत संक्रमण मुक्त करने के लिए के लिए दो दिवसीय अभियान 27 मई से आरंभ किया जा रहा है। हर घर दस्तक कोई घर छुटेगा नहीं, नामक इस अभियान में सर्वेक्षण दल रतलाम शहर के प्रत्येक घर पहुंचेंगे। सर्वेक्षण में कोताही बरतने वालों की खैर नहीं है

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि यद्यपि कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है, फिर भी कुछ गंभीर मरीज सामने आते हैं इसके लिए आवश्यक है कि गहन सर्वेक्षण किया जाकर संदिग्ध मरीज चिन्हांकित किए जाएं। उनको प्रारंभिक स्तर पर ही दवाई दी जाकर गंभीरता से बचाया जाए। इसके लिए हर घर दस्तक अभियान आरंभ किया जा रहा है। अभियान में 300 सर्वेक्षण दल काम करेंगे। इनमें नगर निगम, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हैं, इनको 26 मई को प्रशिक्षित किया गया।

जरूरी होने पर करवाएंगे टेस्ट

कलेक्टर ने बताया कि सर्वेक्षण दल बीमार व्यक्ति को चिन्हांकित करके प्राइमरी स्तर पर ही दवाई देंगे। मरीज की गंभीरता के अनुसार टेस्ट की आवश्यकता पर उसका सैंपल टेस्ट भी करवाया जाएगा। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अभियान में सहयोग करें, सही जानकारी दें। यह अभियान आपके हित में है, अभियान में संदिग्ध मरीजों की पूरे सप्ताह मॉनिटरिंग की जाएगी।

सर्वेक्षण में कोई भी कोताही नहीं बरतें : कलेक्टर

हर घर दस्तक अभियान के तहत 26 मई को रतलाम शहर के 5 स्थानों पर प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रहे दलों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। शहर को संक्रमण से मुक्त करने के लिए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाएं। अपने कार्य में कोई भी कोताही नहीं बरतें।

यह थे मौजूद

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, जिला महिला बाल विकास अधिकारी विनीता लोढा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *