भव्य बेबी शो के साथ प्ले स्कूल का शुभारंभ 7 को
हरमुद्दा
रतलाम, 6 अप्रैल। शिक्षा,संस्कार सुरक्षा और बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के उचित माध्यम से जुड़े सेनफोर्ट प्ले स्कूल का शुभारंभ मध्यप्रदेश के भोपाल, होशगांबाद के बाद रतलाम में 7 अप्रेल को होगा। शहर की सनसिटी कालोनी स्थित सी-82 भवन में प्ले स्कूल का शुभारंभ भव्य बेबी शो के साथ होगा।
सेनफोर्ट प्ले स्कूल की संचालिका गरिमा एस राय माथुर ने बताया कि सेनफोर्ट प्ले स्कूल की श्रृंखला भारत, नेपाल और बंगलादेश में संचालित है। 200 प्ले स्कूल संचालित है। रतलाम में 7 अप्रेल रविवार सुबह 10 बजे प्ले स्कूल का शुभारंभ मिसेज इंडिया 2018 श्रीमती दिव्या पाटीदार जोशी और फिल्म प्रोड्यूसर अनिता आनंद के मुख्य आतिथ्य में होगा। सुश्री अनिता आनंद ने अजय फिल्म प्रोडक्शन की हिन्दी और पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस की है।
अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित
श्रीमती माथुर ने बताया कि सेनफोर्ट स्कूल ट्रीनिटी कालेज लंदन का पाँयोनीर पार्टनर, प्रि-स्कूल लर्निग अलायंस और ब्रिटीश एसोशिएशन फॉर चाईल्डहुड एज्यूकेशन यूके का सदस्य भी है। सेनफोर्ट ने पिछले नौ सालों से अभी तक 54 अवार्ड हासिल किए है। जिसमें बेस्ट प्री-स्कूल चेन-2018, टॉप प्रि-स्कूल ब्रांड ऑफ इंडिया-2018 और लिडींग प्रि-स्कूल चेन नेशनल 2018 के अवार्ड प्रमुख है।
अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित सनसिटी में शुरू हो रहे सेनफोर्ट प्ले स्कूल में छोटे बच्चों की सभी तरह का जरुरतों का ध्यान रखा जाएगा। यहां अभिभावक अपने बच्चों को आरमदेह सुविधाए मुंहैया करा सकेगे। समय-समय पर आयोजित कैम्प में बच्चों को कराटे, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रांइग एंड स्पोकेन अंग्रेजी भी सिखाया जाएगा।
श्रीमती माथुर ने नगरवासियों से आह्वान किया है कि सेनफोर्ट प्ले स्कूल के शुभारंभ अवसर पर आयोजित भव्य बेबी शो में अपने बच्चों को लेकर विभिन्न स्पर्धाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाए। इस मौके पर बच्चों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।