पल्स पोलियो अभियान: तैयारी पूरी, आज बच्चों को देगे दो बूंद जिंदगी की
हरमुद्दा
रतलाम 7 अप्रैल। रविवार को जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत जन्म से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो रोधी दवा दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी।शासकीय अमले ने पूरी तैयारी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि 2 लाख 4 हजार बच्चों को पोलियो विरोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पल्स पोलियो अभियान के रविवार 7 अप्रैल को शत प्रतिशत लक्षित बच्चों को दवा पिलाने की मंशा के साथ शासकीय, अशासकीय सामाजिक संस्थाएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी। कोई भी बच्चा दवाई पीने से वंचित नहीं रहे।
हरेक स्थान पर पोलियो बुथ
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निर्माण स्थलों, बस और ट्रेन आदि संभावित स्थानों पर मिलने वाले बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। रविवार होने से शिक्षा विभाग के स्कूलों, आंगनवाड़ियों पर पोलियो बूथ कार्य करेंगे और दवा पिलाएंगे।
पालकों से आह्वान
डॉ. ननावरे ने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया है कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन ही दवा पिलवाएं।