अपनी दो बेटियों को बूथ पर कलेक्टर ने पिलवाई दवा, संस्थाओं ने निभाई भागीदारी

हरमुद्दा
नीमच, 7 अप्रैल। पल्‍स पोलियो अभियान के पहले दिन जिले में वृहद स्‍तर पर पोलियों की दवा पिलाई गई। पल्‍स पोलियो अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीना दम्पत्ति अपनी दो बेटियों के साथ पोलियों बूथ पर गए।अपनी सेक्‍टर नम्‍बर 1 के बूथ आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 22 पर पोलियो की दवा पिलाई। जहां पर उपस्थित टीकारण दल में आंगनवाडी कार्यकर्ता पुष्‍पा राठौर, सहायिका सुनीता वर्मा, जीएनएम नर्सिंग छात्रा आस्‍था लोक्‍स, सेक्‍टर सुपरवाईजर शोभा कोडावत द्वारा सुरक्षित रूप से पोलियों खुराक पिलाई गई।
जिम्मेदारी से बच्चों को पिलाएं दवा
कलेक्‍टर ने जिलेवासियों से अपील की है, कि वो भी पल्‍स पोलियो अभियान में सहयोग देकर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्‍चों को पोलियों की दवा अवश्‍य पिलाएं। इस अवसर पर महिला बाल विकास कार्यक्रम प्रबंधक रेलम बघेल एवं स्‍वास्‍थ विभाग के अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
838 पल्स पोलियो बूथ पर 1824 कर्मचारी तैनात
उल्लेखनीय है कि जिले मे जन्म से 5 वर्ष के 1 लाख 15 हजार 456 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने 838 पल्स पोलियो बूथ पर 1824 कर्मचारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वेक्सीनेटर के रूप में तैनात रहे। वेक्सीनेटर्स के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिले में 106 पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी दी गई।
किया लोगों को जागरूक
विभिन्‍न समाज सेवी संस्‍थाओं रोटरी क्‍लब, लायन्‍स क्‍लब, इनरविल क्‍लब आदि संगठनों ने पल्‍स पोलियों अभियान में झुग्‍गी झोपडीयों, एकता नगर, चौकना बालाजी आदि स्‍थानों पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए लोगो को जागरूक किया। मतदाता जागरूकता दल, चुनाव पाठशाला सदस्‍यों ने भी ग्रामीण स्‍तर पर पोलियों की दवा पिलाने के लिए पोलियों बूथ पर पहुचने हेतु जागरूक किया। पोलियों की दवा से वंचित रहे बच्‍चों को 8 व 9 अप्रैल को टीकाकरण दलों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही ईट-भट्टों, घुमन्‍तों वर्गो, निर्माणाधीन स्‍थलों, आदि जगहों पर मोबाईल टीम द्वारा पल्‍स पोलियों की दवा पिलाई जाएगी।
बच्चों को कलेक्टर ने पिलाई दवा

Screenshot_2019-04-07-19-29-06-649_com.google.android.gm
कलेक्‍टर ने जिला चिकित्‍सालय नीमच स्थित ट्रांजीरबूथ पहुचंकर बच्‍चों को अपने हाथों से पोलियो की खुराक ” दो बूंद जिन्‍दगी की” पिलवाई। इस मौके पर डॉ. एस एल बघेल, डॉ. जेपी जोशी, डॉ. प्रवीण पांचाल सहित स्वास्थ्य अमला भी उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *