सिमटता कोरोना : अब प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.24 प्रतिशत, रिकवरी रेट 96.77 प्रतिशत

 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का फैलाव हुआ नियंत्रित

 कोरोना अनुकूल व्यवहार के लिए जागरूकता जन-आंदोलन

हरमुद्दा
भोपाल, 3 जून। मई के प्रथम सप्ताह से प्रतिदिन प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट लगातार घटता हुआ 2 जून 2021 को 1.24 प्रतिशत रह गया है। एक जून को प्रदेश में 79 हजार 794 टेस्ट किए गए, जिसमें से 991 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 136 है। एक्टिव केसेज की संख्या के हिसाब से 21 अप्रैल को मध्यप्रदेश देश में सातवें नंबर पर था, जो 2 जून 2021 की स्थिति में 17वें नबंर पर है। प्रदेश में प्रतिदिन नए पॉजिटिव प्रकरणों की तुलना में रिकवरी अधिक हो रही है। प्रदेश में रिकवरी रेट लगातार बढ़कर 2 जून को 96.77 प्रतिशत हो गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन-भागीदारी की रणनीति को अमल में लाकर कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को तेजी से नियंत्रित कर लिया गया है। संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों, गरीबों, कोरोना से पीड़ित परिवारों, छोटे व्यापारी, ग्रामीण पथ विक्रेताओं आदि को कोरोना संक्रमण के इस विकट दौर में हर-संभव मदद पहुँचायी। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के समुचित इलाज के लिये सभी जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गयी। इसी बीच म्यूकोरमाइकोसिस के मरीजों के लिये इंजेक्शन, दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सा के अन्य इंतजाम तेजी से किये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिये जागरूकता जन-आंदोलन संचालित किया जा रहा है।

सुरक्षित तरीके से अनलॉक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित कर समाप्त करने और आमजनों को कोरोना कर्फ्यू से सुरक्षित तरीके से अनलॉक की ओर वापस लाने के लिये मंत्री-समूहों की अनुशंसाएँ ली। हर स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों का व्यापक सहयोग कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के प्रत्येक चरण में लिया गया। उन्हें ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गयी। बुरहानपुर और पन्ना को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के नए केसेज की तुलना में रिकवरी अधिक रही है। एक जून को अलीराजपुर जिले में एक भी पॉजिटिव प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *