लापरवाही में दे रहे ऑनलाइन ठगी को बढ़ावा, ओटीपी और ऐप में माध्यम से दो लोग हुए ठगी का शिकार

हरमुद्दा
रतलाम,17 जून।  जनता की  लापरवाही से जिले में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।  ऑनलाइन ठगी के कई मामलों में फरियादी लालच और एटीएम बंद होने के डर से अपनी निजी जानकारी हैकरों को देकर स्वयं ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसे ही दो और मामले जिले के दो थाना क्षेत्रों से सामने आए, जहां ओटीपी और ऐप के माध्यम से दो लोग ठगी का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार रावटी थाना क्षेत्र के देवला महुड़ा रहवासी राकेश पिता भावजी  को अज्ञात व्यक्ति ने रुपए का लालच देकर अपने झांसे में ले लिया। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने रुपए का लालच देकर धोखाधड़ी कर फोन पे एप्लीकेशन से बैंक खाते से चार हजार आठ सौ रुपए निकाल लिए। रावटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भादवि की धारा 420 में दर्ज किया।

एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी

वही दूसरा मामला जावरा शहर थाने का है। इंदिरा कॉलोनी निवासी वंशिका पति तनवानी को अज्ञात आरोपी ने बैंककर्मी बनकर फोन पर उनके एटीएम कार्ड बंद होने की सूचना दी और उनके एटीएम नम्बर पूछकर उनके मोबाईल ओटीपी मांग लिए। महिला द्वारा तीन बार ओटीपी देने पर उसके खाते से 35  हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद महिला को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी मिली। जिसके बाद महिला की शिकायत पर जावरा शहर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *