वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेवा करने वालों के सम्मान का हुआ अनूठा आयोजन -

सेवा करने वालों के सम्मान का हुआ अनूठा आयोजन

1 min read

डॉक्टर्स डे पर पौधारोपण कर किया सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 2 जुलाई। कोरोना महामारी में डॉक्टर, सिस्टर एव मेडिकल कालेज की पूरी टीम ने सराहनीय कार्य कर अनेक लोगो का जीवन बचाया। मेडिकल कालेज में जीवन देने वाले डॉक्टर्स से जीवनदायनी आक्सीजन निर्माण करने वाले फलदार, फूलदार, औषधीय पौधों का पौधारोपण करवाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में वैदिक मंत्रोचार के साथ मेडिकल कालेज डिन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने वट वृक्ष को रोपित किया। ततपश्चात डॉक्टर प्रफुल सोनगरा, डॉक्टर देवेंद्र नायक, डॉक्टर पवन शर्मा, डॉक्टर ध्रुबेंद्र पांडे, डॉक्टर विनय सहित अन्य डॉक्टर, सिस्टर एवं स्टाफ द्वारा लगभग सौ पौधे जिसमे पीपल, नींम, शीशम, करंज, पारस पीपल, बहिडा, आवंला, जामुन, आम, बेलपत्र, पारिजात आदि पौधे रोपित किए गए । सेवा करने वालों के सम्मान करने का अनूठा कार्यक्रम में नीता राजेन्द्र केलवा, युग केलवा, समाज सेवी गोविंद काकानी का सराहनीय सहयोग रहा।

हो रही है प्रसन्नता

समाजसेवी काकानी ने कोरोना काल में सभी डॉक्टर , सिस्टर एव स्टाफ द्वारा अनेक लोगो की जान बचाने का जो सराहनीय कार्य किया, उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनसे यह जीवनदायनी आक्सीजन देने वाले पौधों का पौधारोपण कर, उनका सम्मान कर प्रसन्नता हो रही है।

उनको दी श्रद्धांजलि

साथ ही कोरोना काल मे असमय जो लोग काल के ग्रास बने हैं, उनको भी पौधा रोपण कर याद किया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *