सोमवार को लगेगा केवल कोविशिल्ड का द्वितीय डोज

 जिले में बनाए 75 वैक्सीनेशन सेंटर

हरमुद्दा
रतलाम, 5 जुलाई। कोरोना वैक्सीनेशन प्लान के तहत 5 जुलाई सोमवार को रतलाम जिले के 75 वैक्सीनेशन सेंटर पर केवल कोविशिल्ड का दूसरा डोस लगाया जाएगा ।जिन लोगों को पहला डोज लगाने के बाद 84 दिवस पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें ही द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार के वैक्सीनेशन के लिए जिले के समस्त वैक्सीनेशन सेंटर का निर्धारण किया जा चुका है।

रतलाम शहर के वैक्सीनेशन सेंटर

रतलाम शहर में वार्ड अनुसार 22 वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किए गए हैं । निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर में वार्ड क्रमांक 1, 2 एवं 3 के लिए रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा, वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के लिए गुरु रामदास स्कूल विनोबा नगर, वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 के लिए प्रिंस पैलेस साक्षी पेट्रोल पंप के पास, वार्ड क्रमांक 8 के लिए कम्युनिटी हॉल अलकापुरी, वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 के लिए साईं श्री एकेडमी स्कूल 80 फीट रोड, वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 के लिए बोधी स्कूल डोंगरे नगर, वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के लिए अंबेडकर मांगलिक भवन जवाहर नगर, वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 के लिए आईएमए हॉल राजेंद्र नगर, वार्ड क्रमांक 17 और 18 के लिए काश्यप सभागृह सागोद रोड, वार्ड क्रमांक 19 और 20 के लिए राधाकृष्ण स्कूल दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 21 एवं 22 के लिए सरस्वती स्कूल अमृत सागर, वार्ड क्रमांक 23 और 24 के लिए ज्योति कान्वेंट स्कूल बालाजी नगर, वार्ड क्रमांक 25 एवं 26 के लिए सगरवंशी माली समाज धर्मशाला मालिकुआ, वार्ड क्रमांक 27 के लिए जमातखाना शेरानीपुरा, वार्ड क्रमांक 29, 30, 31 के लिए घटला रेलवे अस्पताल, वार्ड क्रमांक 32 के लिए डीआरएम ऑफिस दो बत्ती, वार्ड क्रमांक 33, 34 के लिए लायंस हाल पावर हाऊस रोड, वार्ड क्रमांक 35, 36, 37 के लिए रंगोली गीता मंदिर रोड, वार्ड क्रमांक 38,39 के लिए राजपूत बोर्डिंग,शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 40, 41, 42 के लिए माहेश्वरी धर्मशाला कसारा बाजार, वार्ड क्रमांक 43, 44 के लिए बौहरा कम्युनिटी हॉल एवं वार्ड क्रमांक 45, 46 के लिए वेद व्यास कॉलोनी रतलाम में वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किया गया है।

जिले के वैक्सीनेशन सेंटर

इसी प्रकार आलोट क्षेत्र में 9 वैक्सीनेशन सेंटर, बाजना क्षेत्र में 5 वैक्सीनेशन सेंटर्स निर्धारित किए गए हैं। जावरा क्षेत्र में 18 वैक्सीनेशन सेंटर, पिपलोदा क्षेत्र में 11 वैक्सीनेशन सेंटर्स, सैलाना क्षेत्र में 3 वैक्सीनेशन सेंटर एवं रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 5 वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *