स्वयंसेवकों की अनुकरणीय पहल : 70 पौधों का किया रोपण, प्रत्येक पौधे के नियुक्त किए एक-एक पालक
पौधों लगाए ट्री गार्ड
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। हमेशा ऐसा देखने मे आता है कि अक्सर वृक्षारोपण बड़ी मात्रा में किया जाता है लेकिन कुछ समय बाद पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण पौधों की देखरेख नहीं हो पाती है जिसकी वजह से पेड़ पौधे सुख जाते हैं। पौधारोपण कर 11 ट्री गार्ड लगाए और पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी एक-एक पालक को दी गई
जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने हरमुद्दा को बताया कि गांव सुजलाना की शाखा टोली ने मिलकर एक अनुकरणीय पहल की। शाखा टोली ने गांव के लोगों से बात करके सभी ने 1000 रुपए एकत्र करके 6 फीट के पौधे जिसमें नीम, पीपल, बरगद के पौधे मंगवाए और साथ में प्रत्येक पौधे के साथ 1 ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की और प्रत्येक पौधे के 1-1 पालक नियुक्त करें, जिससे उस पौधे की साल भर की देखरेख वह व्यक्ति करेगा उसकी सुरक्षा उसको समय-समय पर पानी देना ऐसी व्यवस्था करेंगे। कुल 70 पौधे शाखा टोली के द्वारा गांव के खेल मैदान में लगाए गए हैं।
यह थे मौजूद
अभिमन्यु शाखा मैदान पर वृक्षारोपण में विभाग प्रचारक जुवान सिंह, जिला प्रचारक विजेंद्र, जिला सहकार्यवाह पवन जायसवाल, खंड कार्यवाह योगेश जाट, खंड सहकार्यवाह उमेश पाटीदार, खंड व्यवस्था प्रमुख श्रवण पाटीदार, उपखंड कार्यवाह प्रकाश पाटीदार व अभिमन्यु शाखा के राजेंद्र जाट, रवि डोडिया, महेश जादव, नितेश गोस्वामी, मदन सिंह देवड़ा एवं सुजलाना के स्वंयसेवकों उपस्थित रहें।