शहर की विभिन्न समस्याओं व भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस हुई मुखर

 प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन दिया

हरमुद्दा
रतलाम, 22 जुलाई। शहर की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कांग्रेश मुखर हुई। गुरुवार को जिला प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया के प्रवास के दौरान सर्किट हाउस पर ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल रतलाम जिला प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया से मिला। शहर की  विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

यह की है मांग प्रभारी मंत्री से

ज्ञापन सौंपकर प्रभारी मंत्री से शीघ्र निराकरण की मांग की गई। प्रमुख रूप से यह मांग।

 ज्ञापन में मुख्य रूप से रतलाम शहर की ध्वस्त हो चुकी जल प्रदाय व्यवस्था को सुचारू रूप से करने

 शहर में वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने

 मिनी स्मार्ट सिटी में बनने वाली सड़कों  में भ्रष्टाचार की जांच

 शहर में बन रही फोरलेन सड़क निर्माण में कथित दुरुपयोग और निर्धारित चौड़ाई से कम मापदंड में बनाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई करने

 प्रधानमंत्री आवास योजना  की द्वितीय और तृतीय किस्त हितग्राहियों को तत्काल देने

 रतलाम शहर की कालोनियों की 2000 स्क्वायर फीट से कम की रजिस्ट्री पर जो रोक लगाई गई है उसे तत्काल हटाने

 शहर में सीवरेज की खुदाई सड़कों को पुनर्निर्माण शहर के मध्य पोलो ग्राउंड के शीघ्र निर्माण करने

 नगर निगम विभिन्न कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग करने।

यह थे मौजूद

ज्ञापन देने के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कटारिया, यास्मिन शेरानी, सतीश पुरोहित, रजनीकांत व्यास, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाय, विजय सिंह चौहान, राजीव रावत, मुबारिक खान, शैलेंद्र सिंह अठाना, नासिर कुरेशी, नीलेश शर्मा, सुजीत उपाध्याय, जोएब आरीफ,  मांगीलाल जैन, धर्मेंद्र शर्मा, रवि वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा, निशा एडना, संगीता काकरिया ओपी त्रिपाठी, विजय पंड्या, लाला सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *