जिले के प्रभारी मंत्री के तेवर : उखड़ी सड़कों की मरम्मत करवाएं, नहीं करने पर ठेकेदार का पेमेंट रोके
नल-जल योजना का करें बेहतर क्रियान्वयन
सैलाना-बाजना क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के लिए करें विशेष कैंप
हरमुद्दा
रतलाम 22 जुलाई। जिले में नल-जल योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। किसी भी गांव में योजना क्रियान्वयन से पूर्व जल उपलब्धता सुनिश्चित करें। योजना कार्य में उखडी सड़कों को ठेकेदार से ठीक करवाएं, नहीं करने पर उसका पेमेंट रोकें। सैलाना-बाजना क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाए।
सख्त लहजे में यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने दिए। प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार समीक्षा की।
बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, विधायक आलोट मनोज चावला, विधायक सैलाना हर्षविजय गहलोत, राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा सहित प्रशासनिक व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
किसानों को दे नई तकनीक की जानकारी
बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों की जानकारी देवे जिससे खेती ज्यादा से ज्यादा लाभ का धंधा बने। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए