नवागत एसडीएम ने विभिन्न कार्यों की ली जानकारी, दिए निर्देश

हरमुद्दा
पिपलौदा, 22 जुलाई । नवागत अनुविभागीय अधिकारी ने नगर परिषद के प्रशासक का पदभार ग्रहण करते हुए तहसील के विभिन्न विभागों की समीक्षा की। इसमें सभी विभागों के विभाग प्रमुखों ने अपने विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की।

जावरा अनुभाग के नवागत अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति ने गुरुवार को नगर का दौरा कर विभिन्न विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। जनपद पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत चलने वाले कार्यों, आवास योजना, नल जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्यमान कार्ड तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

प्रकरणों का निराकरण समय पर करने के लिए निर्देश

राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्प लाइन तथा प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों की समीक्षा की तथा सीएम हेल्पलाइन का समय पर निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान बच्चों व गर्भवती माताओं के टीकाकरण, कुपोषण, गर्भवती पंजीयन तथा टी.एच.आर वितरण की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग से कोविड टीकाकरण की स्थिति, नए उप स्वास्थ्य केन्द्र के प्रस्ताव, डेंगू, मलेरिया तथा अन्य वर्षा ऋतु की बीमारियों के लिए स्टाफ मैनेजमेंट व वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। खाद्य विभाग की वन नेशन वन राशन कार्ड, नवीन खाद्यान्न पर्ची, खाद्यान्न वितरण तथा इसमें होने वाली कालाबाजारी पर रोक के लिए योजना की समीक्षा की। नगर परिषद में नगर की स्वच्छता, आवास योजना, आयुष्यमान कार्ड, लंबित परियोजना कार्य, कर वसूली तथा कुड़ा प्रबंधन के लिए योजनाओं की जानकारी लेकर सुधार के आवश्यक निर्देश दिए।

पात्र हितग्राहियों को मेरे समय पर योजनाओं का लाभ

नगर परिषद के प्रशासक का पदभार ग्रहण करने के बाद नगर परिषद के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता तथा जलप्रदाय की व्यवस्था में सुधार के साथ ही कर वसूली तथा पात्र हितग्राहियों के आयुष्यमान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। तहसील कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री प्रजापति ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के साथ ही वर्षा ऋतु मेें होने वाली बीमारियों का समय पर नियंत्रण तथा गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को समय पर उनका लाभ मिल सके इसके लिए सभी विभागों को जागरूक किया जाएगा।

यह थे मौजूद

बैठक में तहसीलदार किरण बरवड़े, नायब तहसीलदार  चंदन तिवारी, राजस्व निरीक्षक भीमसिंह खराड़ी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रेमलता माकल, खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. योगेन्द्रसिंह गामड़, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक प्रेमकुमार अहिरवार, मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल, जनपद पंचायत के सहायक विस्तार अधिकारी दिलीप मेहता तथा नगर परिषद के मनोहरपुरी गोस्वामी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *