मनोरंजन : तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ सकती है बबीता, बोले तो मुनमुन दत्ता
आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगने के बाद से ही नदारद है बबीता
किरदार निभाने वाले दयाबेन सहित कई कलाकार छोड़ चुके हैं धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा
हरमुद्दा
शुक्रवार, 23 जुलाई। टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मशहूर कलाकार बबीता (मुनमुन दत्ता) पर अनुसूचित जाति से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगने के बाद से ही है शो में नजर नहीं आ रही है। पता चला है कि बबीता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपना किरदार अब नहीं निभाएगी, उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर जारी एक कथित वीडियो में कहा था ‘उसे यूट्यूब पर वीडियो डालनी है, जिसमें वह अच्छा दिखना चाहती है और एक जाति विशेष जैसा नहीं दिखना चाहती। नेशनल अलायंस फ़ॉर दलित ह्युमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने शिकायत की है। हालांकि अनुसूचित जाति पर टिप्पणी करने पर बबीता ने माफी मांगी है। उल्लेखनीय है कि जब से इनका नाम जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल में आया है तब से ही वे शो के सेट पर शूटिंग के लिए नहीं पहुंची है। ऐसा माना जा रहा है कि बबीता जी के जाने का असर भी चॉपर पड़ेगा और शो मेकर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी कुछ महीनों से धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रति लोगों का रुझान धीरे धीरे कम हो रहा है।
अब तक कई किरदार छोड़ चुके हैं धारावाहिक
उल्लेखनीय है कि हास्य मनोरंजन धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरदार निभाने वाले कई कलाकार शो को छोड़ चुके हैं जिनमें मुख्य रूप से दयाबेन, टप्पू, अंजलि मेहता, बावरी, सोनू भिड़े, रोशन सिंह सोढ़ी, हंसराज हाथी हैं। काफी समय से सेहत खराब होने से नटू काका यानी कि घनश्याम नायक भी सीरियल में नहीं आ रहे हैं। उनका भी अहम किरदार है। इन सभी कलाकार क्या विनायक को दर्शक काफी पसंद करते हैं और उनकी कमी को महसूस भी कर रहे हैं यही वजह है कि लोग इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने में रुझान कम हो रहा है।
कलाकार को गिरफ्तार करने की मांग
कलसन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पूरे भारत में अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है और एक जाति विशेष शब्द को गाली के तौर पर इस्तेमाल किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि जाति विशेष अनुसूचित जाति की एक उपजाति है। इसे पूरे अनुसूचित जाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। कलसन ने एसपी से शिकायत देकर मांग की है कि उस अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए उसे गिरफ्तार किया जाए। उल्लेखनीय है कि टीवी पर आने वाले धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के नाम से मुनमुन दत्ता किरदार निभाती हैं। यह धारावाहिक काफी प्रचलित है और हास्य से जुड़ा है। वहीं अब बबीता ने पोस्ट कर माफी भी मांगी है।
हिंदी भाषा का उन्हें ज्यादा ज्ञान नहीं
मुनमुन उर्फ बबीता जी ने कहा है कि हिंदी भाषा का उन्हें ज्यादा ज्ञान नहीं है इस कारण शब्दों के अर्थ नहीं पता। उनका ऐसा किसी के बारे में गलत बोलने का बिल्कुल इरादा नहीं था और वह सभी समुदायों व व्यक्तियों की इज्जत करती हैं। हर जाति, समुदाय, धर्म के लोगों का देश व समाज के विकास में योगदान होता है। फिर भी मामले की गंभीरता को देखने के बाद अब वे मन बना चुकी है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपना किरदार अब नहीं निभाएगी।