मुद्दा विभिन्न मांगों के समाधान का : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित

 हड़ताल के सातवें दिन संयुक्त मोर्चो द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

हरमुद्दा
रतलाम, 28 जुलाई। म.प्र. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चाे के प्रदेश व्यापी आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। नतीजतन जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य प्रभावित हो रहा है।

संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत मालवीय ने हरमुद्दा को बताया कि हड़ताल के सातवे दिन संयुक्त मोर्चो रतलाम द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता मुकेश मालवीय को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन का वाचन संयुक्त मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष सुशील आर्य द्वारा किया गया।

मनरेगा सहित कई योजनाएं प्रभावित

संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री मालवीय ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने से विभागीय कामकाज एवं योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तरह से ठप्प हो गया हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल से मनरेगा का क्रियान्वयन खासा प्रभावित हुआ हैं। इसमे साथ साथ प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी कार्य प्रभावित हुआ हैं।

यह मौजूद रहे धरना स्थल पर

धरना स्थल पर एम.एल.चैहान, ब्रजेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्रसिंह, मल्हार बक्षी, संग्रामसिंह, ईश्वर मालवीय, हरेन्द्रसिंह पंवार, कोमलसिंह, अशोक मालवीय, दिनेश मोरवाल, प्रवीण चैहान, आजेश द्विवेदी, गौरव शर्मा, भारतसिंह राठौर, परमानंद चैहान, रामलाल वसुनिया, प्रशांत पालीवाल, रतनलाल सिसोदिया, ओमप्रकाश निम्बोला, धमेन्द्र प्रजापत, प्रभुलाल मुनिया, गोपाल सोलंकी सहित जिला, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के समस्त ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *