सेहत सरोकार : जिले के 45 केंद्रों पर बुधवार को होगा वैक्सीनेशन

हरमुद्दा
रतलाम, 4 अगस्त। जिले में बुधवार को 45 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेंद्र नगर पर को वैक्सीन का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। रतलाम शहर में न्यू कलेक्टरेट केंद्र पर विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि ओझाखाली रंगरेज जमात खाना रतलाम, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी रतलाम तथा काश्यप सभागृह सागोद रोड पर कोविशिल्ड का पहले डोज़  का वैक्सीनेशन किया जाएगा। सभी केंद्रों पर ऑनस्पॉट अर्थात सीधे अपना आईडी और मोबाइल के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

रतलाम  ग्रामीण क्षेत्र में

रतलाम  ग्रामीण के ग्राम घटला, नौगांवा जागीर, कलमोडा, हरथली, धौसवास में कोविशिल्ड  का वैक्सीनेशन किया जाएगा। पिपलोदा क्षेत्र के उमेदपुरा, चिकलाना, पंचेवा, काबुलखेड़ी, माताजी बड़ायला कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

आलोट क्षेत्र में

आलोट क्षेत्र के अंबेडकर भवन आलोट, शासकीय हाई स्कूल विक्रमगढ़ आलोट, ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल ताल, पीएचसी कानडिया, गोपीनाथ मंदिर कम्युनिटी हॉल ताल, ग्राम पंचायत चपलाखेड़ी और ग्राम पंचायत बामनखेड़ी में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

जावरा क्षेत्र में

जावरा क्षेत्र में अंबेडकर भवन जावरा ताल नाका पेट्रोल पंप जावरा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, नगर पालिका टाउन हॉल जावरा, बालक छात्रावास  बड़ावदा, ग्राम पंचायत मीनाखेड़ा, ग्राम पंचायत ढोढर, ग्राम पंचायत रिंगनोद, ग्राम पंचायत लालियाना, ग्राम पंचायत निम्बोदिया में कोविशिल्ड  का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

बाजना क्षेत्र में

बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत  गढ़ावदिया, ग्राम पंचायत मौलावा, ग्राम पंचायत जाबड़, रतनगढ़ पीठ, छावनी झोडिया, खेरदा,पीपल पाड़ा, छावनी भाभर में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

सैलाना क्षेत्र में

सैलाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन  सुंडी, मीडिल स्कूल बंजला, ग्राम पंचायत भवन सालरापाड़ा, ग्राम पंचायत आमलियापाड़ा, ग्राम पंचायत भवन बड़ीखुर्द पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *