पेड़ पौधों के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता प्रकृति को संवारने में : वाघे
हरमुद्दा
रतलाम, 5 अगस्त। प्रदूषित वातावरण को कम करने तथा प्रकृति को संवारने में पेड़ पौधों के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। पेड़ पौधे धरती पर हमारे अस्तित्व व विकास के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।
यह विचार राजेन्द्र वाघे एस. डी. ओ . पी आई यू ने व्यक्त किए। श्री वाघे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ईको क्लब द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौजूद थे।
हरियाली से आच्छादित करने के संकल्प को दोहराया प्राचार्य ने
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य सुभाष कुमावत ने परिसर में किए जा रहे बगीचे के कायाकल्प तथा रोपित पौधों की सुरक्षा व विकास की जानकारी देते हुए विद्यालय को हरियाली से आच्छादित करने के संकल्प को दोहराया।
यह थे मौजूद
अतिथि द्वय एवं स्टॉफ द्वारा पौधारोपण कर उन्हें ट्री गार्ड द्वारा सुरक्षित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. पूर्णिमा शर्मा, सुनील कुमार कदम, हरीश रत्नावत, चंचल जायसवाल, डॉ. ललित मेहता, प्रतिभा तिवारी एवं ईको क्लब प्रभारी रीना कोठारी उपस्थित रहीं।