सात कोरोना योद्घा होंगे सम्मानित
विधायक अकबर अली आरिफ स्मृति रतलाम रत्न सम्मान समारोह आज
हरमुद्दा
रतलाम, 5 अगस्त। स्वर्गीय विधायक अकबर अली आरिफ स्मृति रतलाम रत्न सम्मान समिति द्वारा श्री आरिफ की 100 वीं जन्मतिथि पर सम्मान समारोह 5 अगस्त को शाम 5 बजे होटल बालाजी सेन्ट्रल, सैलाना रोड पर होगा। विधायक अकबर अली आरिफ स्मृति रतलाम रत्न सम्मान समारोह में सात कोरोना योद्घा सम्मानित होंगे।
समिति अध्यक्ष पंडित मुस्तफा आरिफ एवं सचिव तुषार कोठारी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा होंगे। अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार वेद मर्मज्ञ डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला करेंगे। श्रीमती फिज्जा बाई अकबर अली आरिफ़ विशेष अतिथि के रूप में आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगी।
समारोह में रतलाम रत्न सम्मान साथ उन हस्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना भीषण त्रासदी के दौरान रोगियों की अपने प्राण जोखिम में डालकर सेवा की। इन हस्तियों में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी, रात दिन निस्वार्थ सेवा करने वाले समाज सेवक, समाज सेवी संस्थान चिकित्सक और अन्य समर्पित व्यक्ति शामिल है।
यह कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित
जिला प्रशासन: सुश्री शिराली जैन, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम)
समाजसेवी : महेन्द्र गादिया, पूर्व अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी, रतलाम।
समाज सेवा (संस्थान): कालिका माता सेवा मंडल।
चिकित्सक: डॉ. एमएस चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रतलाम
मिडिया: स्वदेश शर्मा
पुलिस: सुरेश कुमार शिंदे, सहायक उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी, रतलाम शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय।
एंबुलेंस: अंश टांक, ड्राइवर, जिला शासकीय चिकित्सालय, रतलाम।