मनमाने बिजली बिलों एवं फसलों की नुकसानी की भरपाई को लेकर किया प्रदर्शन

हरमुद्दा
पिपलौदा, 5 अगस्त। मनमाने बिजली बिलों एवं फसलों की नुकसानी की भरपाई को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।


ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीपराव मंडलोई ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष विधायक हर्षविजय गेहलोत के निर्देश पर युवक कांग्रेस तथा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यालय का घेराव किया गया। महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार चंदन तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश नंदेचा ने किया।

आम लोगो को मिले राहत


ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि वर्तमान में बिजली कंपनी किसानों तथा आम उपभोक्ताओं को मनमाने बिल भेज कर आर्थिक बोझ डाल रहा है। बिजली के बिलों में काफी गड़बड़िया भी सामने आ रही है, जिसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इन दिनों किसान नील गाय (घोड़ारोज) के प्रकोप से भी फसलों का भारी नुकसान झेल रहे हैं। बिजली के गलत बिलों को वापस लिया जाए तथा त्रुटियों का सुधार होना आवश्यक है। घोडारोज से नित्य प्रति हो रहे फसल के नुकसान तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग तथा प्रशासन को मिल कर प्रभावी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है, इससे किसानों तथा आम लोगो को राहत मिल सके।

यह थे मौजूद

ज्ञापन तथा प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश  पाटीदार धामेड़ी,  नगर कांग्रेस अध्यक्ष रइस मंसूरी, वरिष्ठ  नेता नंदराम शाह, कन्हैयालाल मईड़ा, मोहम्मद रउफ कादरी, शैलेन्द्र कटारिया, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष समरथ पाटीदार, जनपद प्रतिनिधि मनोहरलाल शर्मा, संजय पाटीदार आम्बा, जियाउद्दीन कुरेशी, कार्यवाहक अध्यक्ष धन सिंह, भगवान सिंह आंजना, गोपाल मालवीय डोडिया,कृष्णकांत पप्पू पटेल, राजकुमार सिंह , श्याम पोरवाल शेरपुर, कैलाश शाह, बद्रीलाल पटेल, पीरूलाल शाह, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र नेता जी, लालू हायरी, आशाराम आम्बा, किशोर व्यास, आनंदीलाल धामेड़ी, बद्रीलाल गरगर और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *