बारिश ने रोकी रेल की रफ्तार, रतलाम रेल मंडल की कई गाड़ियां प्रभावित
कुछ यात्री गाड़ी निराश तो कुछ को चलाया जा रहा है मार्ग बदलकर
हरमुद्दा
रतलाम, 6 अगस्त। लगातार हो रही भारी बारिश रेल की रफ्तार रोक दी है। पश्चिम मध्य रेलवे के पाराखेड़ा -मोहना स्टेशन के मध्य भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल की कुछ गाड़ियां प्रभावित हुई है। कुछ यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है वहीं कुछ को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।
भारी बारिश के कारण जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वही रेल मंडल की गाड़ियां भी इससे अछूती नहीं रही है। बारिश के चलते रेलवे ट्रैक उखड़ चुका है। बिजली के पोल झुक गए हैं। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ग्वालियर से 06 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर रतलाम स्पेशल निरस्त रहेगी।
रतलाम से 06 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02125 रतलाम भिंड स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इंदौर से 06 अगस्त को चलने वाली 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस गुना-बिना-झांसी चलेगी।
चंडीगढ़ से 06 अगस्त को चलने वाली 09308 चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस वाया ग्वालियर -झांसी-बिना-गुना चलेगी।
देहरादून से 06 अगस्त को चलने वाली 04318 देहरादून इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस वाया ग्वालियर झांसी बिना गिना चलेगी।