स्वर्गीय विधायक अकबर अली आरिफ स्मृति सम्मान : रतलाम सम्मान से नवाजे गए सात कोरोना योद्धा

 पहले राजनीति में भ्रष्ट एकाध निकलता था, अब ईमानदार, केवल बचेगा तो मानवता का धर्म

हरमुद्दा
रतलाम, 5 अगस्त। स्वर्गीय विधायक अकबर अली आरिफ स्मृति रतलाम सम्मान से शहर के सात कोरोना योद्धाओं का अतिथियों के हाथों सम्मान किया गया। अतिथियों ने कहा कि पहले राजनीति में भ्रष्ट एकाध निकलता था, अब ईमानदार। समाज में अब बचेगा तो मानवता का धर्म ही।

स्वर्गीय विधायक अकबर अली आरिफ

श्री आरिफ की 100 वीं जन्मतिथि पर होटल बालाजी सेन्ट्रल, सैलाना रोड पर  हुए आयोजन में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा थे। अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने की। आयोजन में विशेष आतिथ्य श्रीमती फिज्जा बाई अकबर अली आरिफ़ का रहा। समिति के अध्यक्ष पंडित मुस्तफा आरिफ व सचिव तुषार कोठारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, विकलांग तैराक अब्दुल कादिर मंचासीन रहे।

यह हुए सम्मानित

कालिका माता सेवा मंडल के राजाराम मोतियानी को सम्मानित करते हुए अतिथि।
डॉ. एमएस चौहान को सम्मानित करते हुए अतिथि।
सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार शिंदे को सम्मानित करते हुए अतिथि।
फोटोजर्नलिस्ट स्वदेश शर्मा को सम्मानित करते हुए अतिथि।
एंबुलेंस ड्राइवर अंश टाक को सम्मानित करते हुए अतिथि।
समाजसेवी महेंद्र गादिया के पुत्र प्रीतेश को सम्मानित करते हुए अतिथि। फोटो : लगन शर्मा

कालिका माता सेवा मंडल के राजाराम मोतियानी, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. एमएस चौहान, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार शिंदे, फोटो जर्नलिस्ट स्वदेश शर्मा, एंबुलेंस ड्रायवर अंश टांक,  समाजसेवी महेन्द्र गादिया की अनुपस्थिति में उनके पुत्र प्रीतेश गादिया ने सम्मान प्राप्त किया। जिला प्रशासन से अनुविभागीय अधिकारी सुश्री शिराली जैन आवश्यक कार्य की वजह से नहीं आ पाई।

अतिथियों का किया स्वागत, दिए स्मृति चिह्न

कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वर्गीय श्री आरिफ के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत तुषार कोठारी, मुस्तफा आरिफ, महेंद्र कटारिया, जैनब जमाली ने किया। स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित मुस्तफा आरिफ नहीं दिया। अतिथियों को आयोजन समिति के पंडित मुस्तफा आरिफ, श्री कोठारी, सिराज भाई, जोएब आरिफ, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, तैराक अब्दुल कादिर, कोच राजा राठौर सहित अन्य ने स्मृति चिह्न भेंट किए। स्वस्ति वाचन राजेन्द्र भट्ट ने किया। आयोजन में शहर के प्रबुद्धजन एवं समाजसेवी मौजूद थे। संचालन साहित्यकार यूसुफ जावेदी ने किया। आभार सिराज अली आरिफ ने माना

अब जरूरत है देश को वापस रास्ते पर लाने की

सरकार का उत्तरदायित्व होता है कि वह कठिन परिस्थिति में उभरकर बाहर आए। कोरोना वायरस के दौर में भी ऐसा ही हुआ है। विकट परिस्थिति में जिन्होंने योगदान दिया है, उनका सम्मान है। पहले राजनीति में भ्रष्ट राजनेता गिनाए जाते थे, लेकिन अब दौर बदल चुका है अब ईमानदार गिनाए जाते हैं, इतना बदलाव हो चुका है, यह ठीक नहीं है।

 नरेंद्र नाहटा, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन

जिनकी मानवता की सेवा में रूचि है वही जिएगा

छोटे दिल के लोग हिंदू और मुसलमान को बांटते हैं। यह सभी समुदाय को सोचना है कि वह क्या करें। समाज बदल रहा है। सोच, समझ, चेतना और लक्ष्य बदल रहे हैं।  देश को अब वापस रास्ते पर लाने की जरूरत है। आने वाला समय केवल मानवता के धर्म का ही रहेगा। भविष्य बेहतर नजर आ रहा है। अंदर ही अंदर तैयारियां चल रही है। जिनकी मानवता की सेवा में रूचि है, वही जिएगा।

 डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, साहित्यकार

हरमुद्दा के लिए फोटो सहयोग : लगन शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *