सेहत सरोकार : बुधवार को कुल 58 स्थानों पर होगा  वैक्सीनेशन

हरमुद्दा
रतलाम, 11 अगस्त। जिले में बुधवार कोविड-19 संबंधी वैक्सीनेशन 58 स्थानों पर किया जाएगा।  रतलाम शहर के न्यू कलेक्ट्रेट केंद्र पर केवल विदेश यात्रा, शासकीय अधिकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

सी एम एच ओ डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर के न्यू कलेक्ट्रेट केंद्र पर केवल विदेश यात्रा एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

रतलाम शहर

रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेंद्र नगर केंद्र पर केवल को वैक्सीन का दूसरा डोज़  लगाया जाएगा । रतलाम शहर के कम्युनिटी हॉल अलकापुरी केंद्र पर कोविशिल्ड  का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। रतलाम शहर के मेडिकल कॉलेज केंद्र पर मेडिकल कॉलेज के स्टाफ का कोविशिल्ड का दूसरे डोज़ का  वैक्सीनेशन किया जाएगा।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम  धराड़, सेवरिया, बर्बोदिना, सरवनी जागीर, सरवड़, ताजपुरिया, घटवास , धोलका में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

पिपलौदा क्षेत्र

पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम हल्दुनी, अंगेठी, झाझाखेड़ी, बानीखेड़ी, खेड़ा ( कलालिया ), कोटड़ा में को वैक्सीन का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

जावरा क्षेत्र

जावरा क्षेत्र में ग्राम खजूरिया, खिमाखेड़ी, नयनागर, बोरवानी, परवलिया, आलमपुर ठीकरिया, अर्जला, खेदाखेड़ी, सिन्दूरकिया , लखमाखेड़ी में को वैक्सीन का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

आलोट क्षेत्र

आलोट क्षेत्र के अंबेडकर भवन आलोट, नारायणी स्कूल आलोट, ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल ताल, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय ताल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय खारवा कला, ग्राम पंचायत लसूडिया जंगली, ग्राम पंचायत लसूडिया सूरजमल, ग्राम पंचायत बरसी,  ग्राम पंचायत पिपलीया मारू, ग्राम पंचायत देवगढ़, ग्राम पंचायत लंगरखेड़ी में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

बाजना क्षेत्र

बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीलड़ी, नाहरपुरा, जाबड़, बालक छात्रावास क्रमांक दो  रावटी, ग्राम पंचायत खेड़ी बजरंगगढ़, घोड़ाखेड़ा, भड़ानकला, चंद्रगढ़, झोडिया, कुंदनपुर में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

सैलाना क्षेत्र

सैलाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सूंडी , कुआं झागर, बली बायडी , कुंडा, केलदा , नारायणगढ़,  दौलतपुरा और अमरगढ़ में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *